Himachal: सोलन अस्पताल में बढ़े सर्दी खांसी और बुखार के रोगी, मेडिसिन OPD में रोजाना 50 से 60 मरीज पहुंच रहे
Solan जिला सोलन में कड़ाके की ठंड होने के कारण इन दिनों सर्दी खांसी व बुखार से पीड़ित रोगी बढ़ रहे हैं। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों की काफी भीड़ थी। सुबह 10 बजे से ही पंजीकरण काउंटर सहित फीस दवा पर लोगों की लंबी लाइन लगी थी।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 17 Jan 2023 12:19 PM (IST)
सोलन, संवाद सहयोगी। जिला सोलन में कड़ाके की ठंड होने के कारण इन दिनों सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित रोगी बढ़ रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की मेडिसिन ओपीडी में रोजाना सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित 50 से 60 मरीज पहुंच रहे हैं।
पहले इनसे पीड़ित 30 से 35 मरीज रोजाना ओपीडी में पहुंचते थे। कुछ माह से कम वर्षा होने के कारण सूखी ठंड है। लोग वायरल फीवर से पीड़ित हो रहे हैं। मेडिसिन ओपीडी में 40 प्रतिशत मरीज सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों की काफी भीड़ थी। सुबह 10 बजे से ही पंजीकरण काउंटर सहित फीस व दवा काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लगी थी।
उपचार से पहले कोविड टेस्ट अनिवार्य
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल में सर्दी, बुखार व खांसी से पीड़ित लोगों का उपचार से पूर्व कोविड टेस्ट कुछ दिन से अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा दोबारा से शुरू कर दी गई है। मरीजों को कोविड रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही है। आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट मरीजों को दो घंटे में मिल जाती है।सोलन में कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण
सीआरआइ कसौली भेजे जाने वाले सैंपल की रिपोर्ट 24 घंटे के बाद आती है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सोलन अस्पताल में कुछ माह से आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं हो रहे थे। जिला सोलन में कोरोना संक्रमण की स्थिति इन दिनों नियंत्रण में है।मेडिसन ओपीडी के डा. कमल अटवाल ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में रोजाना 50 से 60 मरीज सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित पुहंच रहे हैं। ऐसे मरीजों का कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और गर्म पानी का सेवन करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।