कसौली के करण ने मुंबई में पाया मुकाम
कसौली जैसे छोटे से शहर से निकल कर करण कौशल शर्मा आज छोटे पदे
By JagranEdited By: Updated: Sun, 13 Jun 2021 08:54 PM (IST)
मनमोहन वशिष्ठ, सोलन
कसौली जैसे छोटे से शहर से निकल कर करण कौशल शर्मा आज छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना नाम व चेहरा है। बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाले करण ने आज कई धारावाहिकों, विज्ञापनों, वेब सीरीज व फिल्मों में अभिनय करके अपनी प्रतिभा साबित की है। करण कौशल शर्मा आजकल स्टार प्लस के सीरियल ये हैं चाहतेव इशारा टीवी के धारावाहिक अग्नि वायु में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फोन पर हुई बातचीत में करण ने बताया कि उनका बचपन कसौली में बीता है। पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक मशोबरा में और उसके बाद कसौली में पढ़े हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के साथ ही वह नौकरी में लग गए, लेकिन बचपन से अभिनय का शौक पाले करण जाब के साथ दिल्ली में शूट होने वाले धारावाहिकों में अभिनय करके मन को तसल्ली देते रहे। 2012 में जाब के सिलसिले में मुंबई गए, जहां शौक पूरा करने का मौका मिला। करण ने मुंबई में आडिशन देकर अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि अभिनय का शौक भी उनको कसौली में ही लग गया था, जब कसौली में शाह रुख खान की एक फिल्म में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अभिनय किया था।
---------
इनमें कर चुके हैं अभिनय स्टार प्लस के धारावाहिक वीरा, ये रिश्ते हैं प्यार के, पवित्र भाग्य, कयामत की रात, सूर्य पूत्र कर्ण, आंख मिचौली, वारिस, पवित्र रिश्ता, अर्जुन, ये वादा रहा, गुस्ताख दिल, मिलियन डालर गर्ल आदि सीरियलों के अलावा जय मां शाकुम्भरी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, जीरो, मिशन मंगल व मिस्टर एक्स आदि बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैैं। बिग बी सहित 100 से भी अधिक विज्ञापनों में दिखाई दे चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।