Move to Jagran APP

सोलन व नालागढ़ में एलईडी स्क्रीन से देखा जा सकेगा लाइव प्रसारण

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल ने बताया कि बिलासपुर जिले में पांच दिसंबर को एम्स की ओपीडभ् का शुभारंभ किया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Dec 2021 09:01 PM (IST)
Hero Image
सोलन व नालागढ़ में एलईडी स्क्रीन से देखा जा सकेगा लाइव प्रसारण

संवाद सहयोगी, सोलन : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन जफर इकबाल ने बताया कि बिलासपुर जिले में पांच दिसंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोलन जिला में इस कार्यक्रम को दो स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। सोलन में नगर निगम सोलन के सभागार तथा नालागढ़ में ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ के सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। नाहन, पांवटा, राजगढ़, संगड़ाह और सराहां में भी होगा प्रसारण

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ़, संगड़ाह और सराहां में बिलासपुर में एम्स में होने वाले कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि नाहन में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कालेज व अस्पताल के लेक्चर हाल में एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसी प्रकार पांवटा साहिब में ज्ञान चंद धर्मशाला, राजगढ़ में आंबेडकर भवन, संगड़ाह में राजकीय महाविद्यालय के हाल तथा सराहां में पंचायत जंजघर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी जिला परिषद सदस्यों, खंड विकास समिति के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी वहां बैठने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।