Himachal के दुर्गम इलाकों में ड्रोन से पहुंचेगी मेडिकल सप्लाई, CIPLA का एयर मोबिलिटी कंपनी के साथ करार
हिमाचल में अब मेडिकल स्टोर और अस्पतालों तक ड्रोन के माध्यम से भी दवाओं की सप्लाई की जाएगी। सिप्ला कंपनी ने ड्रोन के जरिए जीवन रक्षक दवाओं को पहुंचाने का फैसला लिया है। कंपनी ने इस बरसात के मौसम में इसकी शुरुआत भी कर दी है। धीरे-धीरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन के माध्यम से दवाओं की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी के साथ सिप्ला का करार
बता दें कि औषधि बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों, मेडिकल स्टोर में इस सुविधा को आपात अवस्था में देने का निर्णय लिया है और इसके कार्य में वह स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी का सहयोग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एयर मोबिलिटी कंपनी अपने ड्रोन के माध्यम से सिप्ला कंपनी की दवाओं को पहुंचाने का कार्य करेगी।कुल्लू और मंडी में जारी है सप्लाई
'समय और जान की होगी रक्षा'
सिप्ला ने मंगलवार को बयान में कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में दवा दुकादनदारों और क्लीनिक को दवाओं की समय पर डिलिवरी में मदद मिलेगी। ह्रदय और सांस की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को तुरंत दवा नहीं मिले तो यह उनके लिए जानलेवा हो सकता है। इसका ध्यान करते हुए उन्होंने जान के रिस्क को कम करने का प्रयास किया है। ड्रोन से दवा पहुंचने में कम समय लगेगा और मरीज को समय पर दवा मिल सकेगी।100 किलोमीटर दूर तक दवा लेकर जाएगा ड्रोन
ये भी पढ़ें- Work From Home के लिए शिमला से बेस्ट कुछ नहीं, वादियों में लुत्फ उठा रहे कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारीहिमाचल प्रदेश में सरकार के साथ हमारा करार है। प्रदेश में अब दवा को हवा में ड्रोन के जरिए पहुंचाया जाएगा। मरीज को जल्द से जल्द दवा पहुंचाने के लिए वह हर जिला के कोने कोने तक अपनी पहुंच बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। शिमला, मंडी, किन्नौर हमीरपुर, कुल्लू में वह ट्रायल भी कर चुके हैं। कंपनी का ड्रोन जमीन से 400 फीट ऊंचाई पर दो किलो का वजन लेकर 100 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। - कैप्टन ईशान खुल्लर, वाइस प्रेजिडेंट, बिजनेस व ऑपरेशन, स्काई एयर मोबिलिटी कंपनी