Modi Road Show Himachal: सड़क किनारे विशेष बच्चों को देखकर रुक गया मोदी का काफिला, देखिए वीडियो
Narendra Modi Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंडी जिला के सुंदरनगर और सोलन में रोड शो भी किया। सोलन में रोड के दौरान व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांग बच्चों को देखकर मोदी ने काफिला रुकवा दिया।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sat, 05 Nov 2022 05:58 PM (IST)
सोलन, जागरण टीम। Narendra Modi Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंडी जिला के सुंदरनगर और सोलन में रोड शो भी किया। सोलन में रोड के दौरान व्हील चेयर पर बैठे विशेष बच्चों को देखकर मोदी ने काफिला रुकवा दिया। प्रधानमंत्री मोदी की नजर जैसे ही सड़क किनारे बैठे बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत काफिला रुकवा दिया। पीएम मोदी बच्चों को देखकर पूरे जोश के साथ गाड़ी से उतरकर उन तक पहुंचे। बच्चों ने पूरी गर्मजोशी के साथ मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met locals during his roadshow in Solan, Himachal Pradesh today#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/mHTFtiHhd6
— ANI (@ANI) November 5, 2022
पीएम मोदी बोले, मन की बात में करूंगा यादगार मुलाकात का जिक्र
सोलन शहर के राजगढ़ मार्ग पर दिव्यांग बच्चे पीएम के स्वागत के लिए खड़े थे। जैसे ही उनकी नजर इन बच्चों पर पड़ी तो उनका पूरा काफिला अचानक से रुक गया। करीब दो मिनट तक वह इन बच्चों के साथ रुके और बात की। पीएम से मिलने के बाद बच्चे काफी खुश थे। मोदी ने बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की और कहा कि आप सब बहुत बहादुर हो। पीएम ने कहा आपसे यह यादगार मुलाकात रही। इसका जिक्र वह मन की बात में जरूर करेंगे।
इस संस्थाा से जुड़े हैं ये बच्चे
मस्कुलर डिस्ट्राेफी आफ इंडिया संस्था सोलन के बच्चे थे। जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा भी इस संस्था से जुड़ी हुई हैं। वह इस संस्था की चीफ पैटर्न हैं। ये बच्चे विशेष तौर पर पीएम का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे शोरूम के बाहर बैठे हुए थे।
डेढ़ किलोमीटर तक मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के दौरे के कारण पूरा माल रोड बंद किया गया था। सेना मैदान सोलन में पीएम मोदी के हेलीकाप्टर की लैंडिंग हुई। इसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर गाड़ी में किया। ठोडो मैदान तक लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर मोदी का स्वागत किया।यह भी पढ़ें:
Himachal Election 2022: हिमाचल कांग्रेस का घाेषणा पत्र जारी, OPS सहित एक लाख को रोजगार, पढ़ें बड़ी घोषणाएंPM Modi Himachal Live: मोदी बोले, रक्षा सौदों के नाम पर कांग्रेस ने दलाली की, हिमाचल की वीर माताओं ने झेला नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।