Move to Jagran APP

उमर अब्दुल्ला का हिमाचल कनेक्शन, जब सोलन के इस स्कूल में पढ़ते थे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री

लॉरेंस स्कूल सनावर के पूर्व छात्र उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उमर अब्दुल्ला ने सनावर स्कूल में करीब आठ साल तक पढ़ाई की है। उनकी बहन साफिया अब्दुल्ला भी सनावर में ही पढ़ी हैं। वह 2005-07 तक ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। उमर के अलावा कई बड़ी हस्थियों ने भी सनावर से पढ़ाई की है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 17 Oct 2024 11:50 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश से उमर अब्दुल्ला का क्या है कनेक्शन?
मनमोहन वशिष्ठ, सोलन। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बुधवार को केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही सोलन के लॉरेंस स्कूल सनावर में भी खुशी का माहौल बन गया। उमर अब्दुल्ला ने स्कूल में करीब आठ साल तक पढ़ाई की है।

सनावर से उनकी विशेष यादें भी जुड़ी हैं। चार अक्टूबर को भी उमर अब्दुल्ला सनावर स्कूल के 177वें स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन हिस्सा लेने पहुंचे थे। उनकी बहन साफिया अब्दुल्ला भी सनावर में ही पढ़ी हैं। वह 2005-07 तक ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। 2003 में स्कूल के स्थापना दिवस में बतौर मुख्यातिथि भी आए थे।

1981 से 1989 तक थे सनावर स्कूल के छात्र

उमर अब्दुल्ला ने अगस्त 1981 में चौथी कक्षा में प्रवेश लिया था व 1989 में जमा दो कक्षा उत्तीर्ण की। वह स्कूल में विंध्य हाउस में थे। अंतिम वर्ष 1988-89 में हेड बॉय भी बने।

यह भी पढ़ें- Omar Abdullah Cabinet: उमर अब्दुल्ला सरकार से बाहर हुई कांग्रेस, एक महिला सहित पांच मंत्री बने; यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

अभिनेत्री पूजा बेदी, उद्योगपति नेस वाडिया जैसे कई नाम उनके बैच में शामिल थे। स्कूल के हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों भी उनके सहपाठी रहे हैं। ढिल्लों ने बताया कि उमर स्कूल में होने वाले ड्रामा शो, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में दिलचस्पी रखते थे।

अनेक हंस्तियां पढ़ी हैं सनावर से

177 साल पुराने व 139 एकड़ में फैले लॉरेंस स्कूल सनावर से अनेक हस्तियां पढ़ चुकी हैं। राजनीतिज्ञों में मेनका गांधी, राव इंद्रजीत सिंह, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चंद्रमोहन बिश्नोई, दुष्यंत चौटाला, सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, अजात शत्रु सिंह व नेपाल के पूर्व वित्त मंत्री उदय राणा शामिल हैं।

फिल्म जगत से संजय दत्त, सैफ अली खान, पूजा बेदी, परीक्षित साहनी, इकबाल खान, वरुण शर्मा, राहुल राय, आदित्य राज कपूर जबकि उद्योग जगत की भरत पुरी, याशीष दहिया, पंकज मुंजाल, नेस वाड़िया, पुनीत रेंजन, कुनाल शर्मा, नितिन खन्ना, नवीन मुंजाल प्रमुख हैं।

सैन्य क्षेत्र में नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल विष्णु भागवत, वायुसेना अधिकारी केसी करियप्पा, परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल, नेपाल के पूर्व सेना प्रमुख जनरल गौरव शमशेर जंग बहादुर राणा, भारतीय सेना की पहली महिला कांबेट एविएटर कैप्टन अभिलाषा बराक व जसकिरत सिंह ग्रेवाल बडे नाम हैं।

वहीं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पूर्व प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला, अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू व भूटान की महारानी जेटसन पेमा भी सनावर स्कूल से पढ़े हैं।

यह भी पढ़ें- द लॉरेंस स्कूल सनावर पहुंचे CM सुक्खू, बोले- विद्यार्थियों को जीवन में बेहतर इंसान बनने की ओर ध्यान देना चाहिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।