Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वार्ड नौ की जीत के लिए विधायक व पूर्व विधायक मैदान में

रणेश राणा बद्दी नगर परिषद बद्दी का चुनाव इस बार ज्यादा रोचक बनता जा रहा है। इस चुनाव को मि

By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2021 05:53 PM (IST)
Hero Image
वार्ड नौ की जीत के लिए विधायक व पूर्व विधायक मैदान में

रणेश राणा, बद्दी

नगर परिषद बद्दी का चुनाव इस बार ज्यादा रोचक बनता जा रहा है। इस चुनाव को मिनी भारत का चुनाव भी कहा जाता है क्योंकि बद्दी शहर में देशभर के लोग रहते व काम करते हैं। हालांकि शहर में नौ वार्ड हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड शहर का नौ नंबर वार्ड बना हुआ है। सबसे ज्यादा चुनावी हलचल व प्रचार-प्रसार इसी वार्ड में हो रहा है।

यह वार्ड इसलिए बहुत ज्यादा चर्चित है क्योंकि इसी वार्ड से दोनों दलों ने अपना-अपना चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया हुआ है। नरेंद्र दीपा जहां निवर्तमान में चेयरमैन हैं, वहीं कांग्रेस से पूर्व विधायक रामकुमार के चचेरे भाई सुरजीत सिंह चौधरी भी मैदान में उतरे हुए हैं, जोकि कांग्रेस के चेयरमैन पद के प्रत्याशी हैं।

नरेंद्र दीपा की सियासी नाव पार लगाने के लिए दून भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मोर्चा संभाला हुआ है और वह स्वयं डोर-टू-डोर के अलावा नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, वहीं जल प्रबंधन बोर्ड के वाइस चेयरमैन दर्शन सैनी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं अपने चचेरे भाई की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व विधायक रामकुमार नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने भी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रामकुमार जानते हैं कि 2022 में शिमला जाने का रास्ता नगर परिषद बद्दी से ही होकर गुजरेगा। इसके लिए उनका प्रयत्न है कि कम से कम पांच सीटें उनकी पार्टी को आ जाएं।

इस वार्ड में दोनों दलों के पदाधिकारी व समर्थक अपने उम्मीदवारों के हक में इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाए हुए हैं। वार्ड नौ में हैं 3946 मतदाता

वार्ड नौ में 3946 मतदाता हैं, जिनसे संपर्क करना नौ दिन में आसान नहीं है। दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ता सूची लेकर मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं। जो जिसको जानता है उसको उससे फोन करवाया जा रहा है। बहुत से वोटर ऐसे हैं जोकि या तो वार्ड में रहते हैं या काम के सिलसिले में आसपास शिफ्ट हो गए हैं। सबसे ज्यादा दिक्कतें इसी बात को लेकर हैं कि लगभग चार हजार वोटरों से मिलें तो कैसे। ऐसे में छोटी-छोटी गलियां व पगडंडियां नापी जा रही हैं। प्रभारियों की भी है परीक्षा

नगर परिषद बद्दी के चुनाव के लिए भाजपा ने जिला भाजपा सचिव श्रवण चंदेल को प्रभारी तो युवा नेता संदीप सचदेवा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश सचिव मदन लाल को प्रभारी व सिटी अध्यक्ष संजीव कुंडलस को सह प्रभारी बनाया है। प्रत्याशियों के अलावा यह चारों भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। कितना एरिया है वार्ड का

इस सबसे बडे़ शहरी वार्ड में सरकार द्वारा स्थापित हाउसिग बोर्ड कॉलोनी एक व दो, फेस तीन, बसंती बाग निजी कॉलोनी व बिलांवाली लुबाणा के अलावा ओमेक्स पार्कवुड कॉलोनी शामिल है। साई रोड का कुछ बाजार भी वार्ड नौ में आता है।