Move to Jagran APP

सोलन में खुलेगा नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय

जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सोलन में जल्द नया शिक्षा खंड कार्यालय खोला जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 11:30 PM (IST)
Hero Image
सोलन में खुलेगा नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय

विनोद कुमार, सोलन

जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सोलन में जल्द नया शिक्षा खंड कार्यालय खुल जाएगा। प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर सोलन में नए शिक्षा खंड कार्यालय को खोलने की अनुमति दे दी है। जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। विभाग के अधिकारियों ने नए शिक्षा खंड कार्यालय के लिए भवन, फर्नीचर सहित अन्य संसाधन जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह के भीतर नया शिक्षा खंड कार्यालय खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए भवन की तलाश पूरी हो चुकी है। सोलन के कुंज विला स्थित प्राथमिक पाठशाला के खाली कमरों में फिलहाल कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके बाद जिला सोलन में प्रारंभिक शिक्षा खंडों की संख्या आठ से बढ़कर नौ हो जाएगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में इस कार्यालय के लिए पदों को स्थानांतरित करने के भी आदेश हैं। वहीं, वर्तमान शिक्षा खंडों कंडाघाट, धर्मपुर व कुठाड़ से स्कूलों को विभाजित कर सोलन खंड में जोड़ा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी के पदों को सोलन शिक्षा खंड में स्थानांतरित किया जाएगा। 67 स्कूलों को मिलाकर बनेगा सोलन में शिक्षा खंड

प्रारंभिक शिक्षा खंड कंडाघाट, धर्मपुर व कुठाड़ से 67 स्कूलों को विभाजित कर सोलन में नया शिक्षा खंड बनेगा। कंडाघाट शिक्षा खंड में 89 स्कूल हैं। इनमें से 22 स्कूलों को सोलन खंड में शामिल किया गया है। धर्मपुर शिक्षा खंड में 112 स्कूल हैं। इनमें से 18 स्कूलों को सोलन शिक्षा खंड में शामिल किया गया है। वहीं, कुठाड़ शिक्षा खंड के 48 स्कूलों में से 27 को सोलन खंड में शामिल किया गया है। सोलन शिक्षा खंड में ये स्कूल शामिल होंगे

नवगठित शिक्षा खंड सोलन में शामिल होने वाले स्कूलों में कंडाघाट शिक्षा खंड से गौड़ा, डाहर, काटल, टिक्करी, सवागांव, जौणाजी, कनाह, दधोग, रावी बस्सी, कोटला, आयली, लखरांजी, बाग्गर, सेर बनेड़ा, शमरोर, ओच्छघाट, ढाकों, टटूल, धारों की धार, धर्जा, गढोल व कालाघाट शामिल होंगे। धर्मपुर शिक्षा खंड से भोज आंजी, बड़ोग, शमलेच, रबौण, चिलरी, नाली, चेवा, कोठो, शामती, खनोग, गलांग, सपरून, घटटी, जगातखाना, डांगरी, गरा, पाटी कोलियां व पावर हाउस कालोनी शामिल हैं। कुठाड़ शिक्षा खंड से चंबाघाट, बसाल, गुगाघाट, धरोट, आंजी, कथेड़, सोलन, कलीन, शिल्ली, सेरी पाजो, पुंज विला, नाडोह, सलोगड़ा, हरथ, दधोग, मनसार, गिट्टा, चामत भड़ेच, धार, नौरा खंडोल, शांगरी, पंशोरा, देवठी, खडियाना, लागेच, मनलोग, रानो आदि स्कूल शामिल होंगे। सोलन में शिक्षा खंड कंडाघाट, धर्मपुर व कुठाड़ से स्कूलों को विभाजित कर सोलन में नया शिक्षा खंड खुलेगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार से अनुमति मिल गई है। विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर सोलन में नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय खोल दिया जाएगा।

-दीवान चंदेल, जिला शिक्षा उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा सोलन।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।