Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कालका-शिमला रेल मार्ग पर यातायात बाधित

संवाद सहयोगी, सोलन : कालका- शिमला रेल मार्ग पर सोमवार को भारी बारिश से मलबा गिरने से पां

By JagranEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 07:50 PM (IST)
Hero Image
कालका-शिमला रेल मार्ग पर यातायात बाधित

संवाद सहयोगी, सोलन : कालका- शिमला रेल मार्ग पर सोमवार को भारी बारिश से मलबा गिरने से पांच ट्रेनों के पहिए थम गए है। मलबा गिरने से एक ट्रेन बड़ोग में व एक को कैथलीघाट में रोका गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनें शिमला में ही रद कर दी गई। सोमवार को भारी बारिश से करीब ढाई बजे सोलन व बड़ोग के बीच में मलबा गिरने से रेल सेवा प्रभावित हो गई। इसके बाद शिमला की ओर आ रही हिमालयन क्वीन ट्रेन को बड़ोग में रोक दिया गया। कुछ देर बाद करीब 4 बजे सोलन व सलोगड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया। इसस शिमला से आ रही 52458 डाउन ट्रेन को कैथलीघाट में रोक दिया गया है। कालका की ओर आने वाली तीन ट्रेनों को शिमला में ही कैंसल कर दिया गया है। रेलमार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और खुलने के बाद ही ट्रेनें बहाल हो सकेंगी। स्टेशन अधीक्षक, सोलन सुरेद्र परमार ने पुष्टि की है।