Move to Jagran APP

खुशखबरी! हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड के लिए बंपर भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

सुरक्षा जवानों के लिए नाहन पांवटा साहिब और शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। मैसर्ज एसआईएस इंडिया लि. शहतलाई बिलासपुर के 150 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। 18 नवंबर से 20 नवंबर तक इन तीनों स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। आयु सीमा 19-40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं या स्नातक है।

By Rajan Punir Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:16 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्तियां (जागरण फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Bharti News: जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज एसआइएस इंडिया लि. शहतलाई बिलासपुर के 150 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने के लिए उप रोजगार कार्यालय राजगढ़, पांवटा साहिब व शिलाई में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय, राजगढ़ में 18 नवम्बर, पांवटा साहिब में 19 नवम्बर तथा शिलाई में 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 19-40 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक है।

अस्पतालों, बैंकों और मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी तैनात

उन्होंने बताया कि चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों व औद्योगिक इकाइयों आदि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो अवश्य साथ लाएं। उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Himachal Samosa Controversy: सीएम सुक्खू की प्लेट से कैसे गायब हुआ समोसा, कौन कर गया चट; इंक्वायरी बैठी तो हुआ खुलासा

आवेदक  Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डाला हुआ है। जिसे देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

बतैल में 240 लोगों का स्वास्थ्य जांचा सरकाघाट

आयुष विभाग (Ayush Department) सरकाघाट की ओर से बतैल में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी गई तथा रक्त जांच भी की गई। योग शिक्षकों (Yoga Teachers) द्वारा योगासन व प्राणायाम करवाया गया। इस चिकित्सा शिविर में 240 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर बबीता वर्मा, बबीता चौहान, दीपिका, अरविंद कुमार शर्मा , पंकज कुमार, पुष्पेंद्र सिंह तथा फार्मेसी अधिकारी कमलेश कुमार, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार, तथा ईश्वरदास, सुनील कुमार, विमला देवी एवं योग शिक्षक सुनील, सपना, नवनीत ने भाग लिया। यह जानकारी उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रमादित्य गौतम ने दी।

यह भी पढ़ें- क्या है हिमाचल का 'समोसा कांड', CM सुक्खू की प्लेट का स्वाद कैसे बीजेपी ने लिया; पढ़िए पूरा माजरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।