पौधरोपण कर ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 09:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोलन : एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रविवार को संस्थान के विद्यार्थियों ने करोल में पौधरोपण किया। छात्रों में पौधरोपण को लेकर खासा उत्साह नजर आया। विभिन्न संकायों के 50 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। छात्रों के साथ शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ भी मौजूद रहा। विद्यार्थियों ने विभिन्न औषधीय, फलदार व देवदार के पौधे रोपेव पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. लोकेश भारती व निदेशक डॉ. रामबाबू शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत करवाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. भारती ने पौधरोपण को जीवन में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सिर्फ पौधे लगाने से दायित्व पूरा नहीं हो जाता। यह भी सुनिश्चित करने कि आवश्यकता है कि लगाए गए पौधे जीवित रहे। इस मौके पर रीना शर्मा, अभिषेक, पल्लवी व नजीम सहित अन्य मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।