Move to Jagran APP

आखिर लौट आया बद्दी का गौरव

जागरण संवाददाता, सोलन : 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी गौरव सिंह अब एसपी बद्दी होंगे। प्रदेश क

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Jan 2018 03:01 AM (IST)
Hero Image
आखिर लौट आया बद्दी का गौरव

जागरण संवाददाता, सोलन : 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी गौरव सिंह अब एसपी बद्दी होंगे। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी बीबीएन के लिए गौरव सिंह नया चेहरा नहीं बल्कि एक यादगार अफसर के रूप में अब तक मौजूद रहे हैं। यही वजह है कि गौरव सिंह को अब एक बार फिर बद्दी औद्योगिक क्षेत्र की कमान सौंपी गई है। प्रदेश में मौजूद आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके गौरव सिंह को अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के मकसद से ही भेजा जा रहा है।

गौरव सिंह 2016 में एएसपी बद्दी के रूप में तैनात हुए थे। इस दौरान पूर्व विधायक की पत्नी के टिप्पर का चालान काटने से सुर्खियों में आए गौरव सिंह राजनीति का शिकार हुए और उनका कांगड़ा के लिए तबादला कर दिया गया। कांगड़ा के बाद उन्हें बतौर एसपी कुल्लू जिला की कमान सौंपी गई। यहां उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मियों के होश ठिकाने लगाए। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक एएसआइ समेत 21 जवानों को उन्होंने सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं शराब व नशा माफिया ने उनकी ईमानदारी और जज्बे को देखकर बोरिया बिस्तरा समेटा और भाग निकले। अब गौरव सिंह का तबादला जिला पुलिस बद्दी को किया गया है।

-------------

लोगों में खुशी

बद्दी में शराब व खनन माफिया के लिए मुसीबत बन चुके गौरव सिंह अब एक बार फिर जज्बे के साथ बद्दी जिला पुलिस में पहुंच रहे हैं। आपराधिक प्रवृति के लोगों के अब से ही होश फाख्ता होने लगे हैं। एंटी ब्राइब संस्था, स्थानीय कई सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि एएसपी गौरव सिंह का बद्दी को तबादला एक बेहतरीन कदम है। सरकार के इस फैसले से बद्दी की जनता में खुशी का माहौल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।