Move to Jagran APP

लंबी छुट्टी पर गईं सोलन की SP इल्मा अफरोज़, रातोंरात खाली किया घर; चर्चा में क्यों आए ये विधायक साहब

सोलन की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज़ विवादों के बीच लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद रवाना हो गई हैं। उनके और दून के विधायक राम कुमार चौधरी के बीच टकराव चल रहा था। इल्मा अफरोज़ ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में सराहनीय कार्यों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। वे इन मेडल और किताबों को समेटकर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई हैं।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Fri, 08 Nov 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज़ ने खाली किया घर
जागरण संवाददाता, सोलन। हिमाचल प्रदेश में बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज बुधवार रात शिमला से लौटने के बाद वीरवार को मां के साथ लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) रवाना हो गईं। इल्मा सात व आठ नवंबर को राज्य सचिवालय शिमला में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों में जुटी थीं।

बुधवार को वह इसी सिलसिले में शिमला पहुंचीं थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात सरकार के नेताओं व पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ हुई। इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस अधीक्षक रात को ही वापस बद्दी पहुंचीं और देर रात ही आवास से सारा सामान समेट लिया। वीरवार सुबह जब इल्मा अफरोज शिमला के बजाय बद्दी में दिखीं तो यह बात पूरे शहर में फैल गई।

इल्मा को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में सराहनीय कार्यों के लिए कई संस्थाओं ने पुरस्कृत किया है। उन्होंने इन मेडल व किताबों को धरोहर मानते हुए समेटा और साथ लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गईं। इल्मा ने 27 जनवरी, 2024 को पुलिस जिला बद्दी में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है। 

विधायक जी हुए नाराज

इसके बाद से उनका दून के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के साथ टकराव चल रहा था।15 अगस्त को कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के नहीं पहुंचने पर विधायक नाराज हो गए थे। उसके बाद जब उद्योग मंत्री का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दौरा था तो उस दौरान विधायक वहां नहीं गए।

उसके कुछ समय बाद बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में विधायक के परिवार के लोगों के वाहनों का चालान भी किया था। सीपीएस ने विधानसभा सत्र के दौरान शिमला में पत्रकारों से बातचीत में एसपी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

तबादले की पहले भी थी चर्चा

बताया जा रहा है कि इल्मा के तबादले की पहले भी तैयारी थी, लेकिन नालागढ़ में यौन शोषण प्रकरण में जांच के लिए प्रदेश हाई कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपे जाने तक उन्हें बदलने पर रोक लगा रखी थी। इल्मा के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों, खनन माफिया पर लगाम कसी।

ये भी पढ़ें:  ऊर्जा नीति का पालन करे या प्रोजेक्ट वापस करे SJVNL, सीएम सुक्खू की दो टूक

इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में अपराध भी कम हुए। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ों वंचित वर्ग के बच्चों को एसपी कार्यालय परिसर में निश्शुल्क शिक्षा देकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया है। इल्मा अफरोज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच महिलाओं से मिलती हैं और उनकी समस्याएं सुनती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।