Move to Jagran APP

कसौली में कहीं भी कैमरा रख दो, हर ओर बेहतरीन लोकेशन

यहां की शांत वादियां मंत्रमुग्ध करती हैं कहीं भी कैमरा रख दो हर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 06:51 PM (IST)
Hero Image
कसौली में कहीं भी कैमरा रख दो, हर ओर बेहतरीन लोकेशन

मनमोहन वशिष्ठ, सोलन

'यहां की शांत वादियां मंत्रमुग्ध करती हैं, कहीं भी कैमरा रख दो हर ओर बेहतरीन लोकेशन बन जाती है, यह वादियां सचमुच दिलकश हैं'। यह अनुभव बालीवुड अभिनेता राज बब्बर ने दैनिक जागरण के साथ साझा किया। राज बब्बर पंजाबी फिल्म 'उमरा च की रखेया' की शूटिंग के लिए पर्यटन नगरी कसौली पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि सिनेमा का कोई जमाना नहीं होता, वह हर दौर में सिनेमा ही होता है। केवल फिल्में हैं, जो पुरानी होती जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज युवा कलाकारों को प्लेटफार्म की कमी नहीं है। ओटीटी के माध्यम से जहां अच्छे सब्जेक्ट वाली फिल्में दर्शकों को देखने को मिल रही हैं, वहीं युवा कलाकारों को भी बेहतरीन मंच मिल रहे हैं। राज बब्बर ने कहा कि आज युवा कलाकार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इनमें बाडी बनाने की होड़ है, लेकिन अच्छा दिखने के साथ अभिनय भी बेहद जरूरी है। किसी भी क्षेत्र में आने से पहले तैयारी बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के समय में हर जगह बहुत प्रतियोगिता है, इसलिए अपने अंदर हर तैयारी को समायोजित करें, ताकि कहीं भी किसी भी तरह की कमी आपकी सफलता के आड़े न आ सके। 'माया मैमसाब' की शूटिग के लिए आया था कसौली

राज बब्बर ने बताया कि 1992 में फिल्म माया मैमसाब की शूटिंग के लिए कसौली आया था। उन्होंने उस समय की यादों को भी ताजा किया। कहा कि उसके बाद भी वह कई बार यहां आया हूं, लेकिन फिल्म की शूटिंग का यह दूसरा मौका है। उन्होंने बताया कि यह पंजाबी फिल्म पिटारा चैनल के ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बन रही है। इसमें उनके साथ पूनम ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जताया दुख

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर राज बब्बर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है। वह बेहतरीन अभिनेता थे। बहुत ही दुख है कि इतनी छोटी आयु में ही इस दुनिया से चले गए। वह अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के बीच जीवंत रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।