मासिक धर्म स्वच्छता पर बांटा ज्ञान
शूलिनी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 04:41 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सोलन : शूलिनी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी ने महिला स्वास्थ्य मामलों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, पीसीओएस, रजोनिवृत्ति आदि पर केंद्रित था। इन सामाजिक वर्जनाओं के पीछे मूल विचार स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी के दो लड़कों अंश व केशव ने तैयार किया है। दो छात्रों द्वारा गठित फैकल्टी को-आर्डिनेटर प्रो. अनुराधा सौरराजन, डा. नितिका ठाकुर व डा. प्राची कपिल द्वारा क्लब समन्वय किया गया।
कार्यक्रम का आगाज कुलाधिपति प्रो. पीके खोसला, मुख्य अतिथि तरूना मेहता व विशिष्ट अतिथि सरोज खोसला ने किया। सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन का भी उद्घाटन किया गया। रेड टैबूस क्लब की शुरुआत सरोज खोसला ने की थी। एमएमयू की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अलीजा पाल, मनोवैज्ञानिक शूलिनी विश्वविद्यालय अनीता चौहान ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न बीमारियों पर जोर दिया। प्रो. केसरी सिंह ने आज के परिदृश्य पर विचार प्रस्तुत किए। पूनम नंदा व निष्ठा आनंद द्वारा वीडियो संदेश दिया गया। मुनिश बाहली में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पाठ पढ़ाया संवाद सूत्र, तकलेच : स्वास्थ्य खंड रामपुर के सौजन्य से विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुनिश बाहली में जागरूकता शिविर लगाया। इसमें छात्राओं और महिला कर्मियों को मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर पाठ पढ़ाया गया। स्वास्थ्य शिक्षिका चंद्र प्रभा जेल्टा ने मासिक धर्म के दौरान समस्याओं, उनसे बचने की सावधानियां, शरीर में खून की कमी होने पर बचाव के बारे में बताया। पाठशाला प्रधानाचार्य एवं नोडल अध्यापिका सुरेखा ने भी पाठशाला में सेनेटरी नैपकिन निपटारे की व्यवस्था बताई। इस मौके पर स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता सपना, आशा कार्यकर्ता कला देवी और शीला देवी सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।