मां के साथ स्कूल में एडमिशन कराकर लौट रही 4 वर्षीय बच्ची काे बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर मासूम ने तोड़ दिया दम
बहड़ाला गांव में स्कूल में एक महिला अपनी चार साल की बच्ची का एडमिशन कराने गई थी। वापिसी पर ऊना-मैहतपुर मुख्य सड़क को पार कर रही थी कि अचानक मैहतपुर की तरफ से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हाे गई।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 06 Apr 2023 07:27 PM (IST)
ऊना, जागरण संवाददाता : जिला के बहड़ाला गांव में एक स्कूल में एक महिला अपनी चार साल की बच्ची का एडमिशन कराने के लिए गई थी। वापिसी पर ऊना-मैहतपुर मुख्य सड़क को पार कर रही थी कि अचानक मैहतपुर की तरफ से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हाे गई।
मां की हालत गंभीर
मृतक बच्ची की पहचान रिजवाना खातून पुत्री राफिद निवासी बिहार, हाल निवासी बहडाला के रूप में हुई है। जबकि महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां पर उसका उपचार जारी हैं। वहीं सूचना मिलते ही ऊना पुलिस थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल में भेजा। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार ऊना क्षेत्र के बहड़ाला गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाली महिला रूबाना खातुन अपनी चार साल की बेटी को साथ लेकर स्कूल में एडमिशन कराने गई थी। महिला बच्ची को साथ लेकर सड़क पार कर रही थी कि अचानक ही मैहतपुर की तरफ से तेज रफ्तारी से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला व उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
लोगों के सहयोग से घायल महिला व उसकी बच्ची को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर महिला का उपचार किया जा रहा है। जबकि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैं।
जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस बाइक चालक से पूछताछ कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।