बद्दी के दवा उद्योग से चार करोड़ प्रतिबंधित कैप्सूल गायब, CID ने ऊना में पकड़ी कुछ खेप, 6 राज्यों में तस्करी
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एक दवा उद्योग ने बिना दस्तावेज के लगभग चार करोड़ प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल कई राज्यों में भेजे। सीआईडी ने ऊना में कुछ खेप पकड़ी और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि ये दवाएं पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली और मध्य प्रदेश तक भेजी गई हैं।
अविनाश विद्रोही, गगरेट (ऊना)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित एक दवा उद्योग ने करीब चार करोड़ प्रतिबंधित कैप्सूल (ट्रामाडोल) बिना किसी दस्तावेज के कई राज्यों में भेज दिए। ऊना के रक्कड़ कालोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर पर की गई छापामारी भी इसी जांच का हिस्सा थी, जहां उसी बैच के कुछ सौ कैप्सूल मिले हैं। इन कैप्सूल का इस्तेमाल नशेड़ी अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए भी करते हैं।
इसी मामले के आधार पर सीआइडी के हाथ लगे दस्तावेज में दवा के बैच नंबर मिले हैं। अब सीआइडी अलग-अलग जगह छापामारी कर रही है। सीआइडी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि ये प्रतिबंधित दवाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश तक भेजी गई हैं। सीआइडी दवा के बैच नंबर और दस्तावेज के आधार पर छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: पंचायत प्रधान ने निजी भूमि पर किया अवैध खनन, चंबा प्रशासन ने नहीं की सुनवाई; अब NGT ने बरती सख्ती
चार करोड़ कैप्सूल के मुकाबले बरामदगी बेहद मामूली
सूत्रों के अनुसार स्टेट सीआइडी अब तक कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनकी निशानदेही पर लगातार छापामारी जारी है। हालांकि चार करोड़ कैप्सूल के मुकाबले यह बरामदगी बेहद मामूली है, लेकिन गगरेट के बाद रक्कड़ में दूसरा बड़ा प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद हुआ है।
रसूखदार भी जांच के घेरे में
सीआइडी का दावा है कि इस मामले में कई रसूखदार भी जांच के घेरे में हैं। एक-एक करके सभी को गिरफ्तार किया जाएगा और राज्यों में फैले इस तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।