गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रोजगार के लिए विजन जरूरी : सोनिका
कैप्टन संजय पराशर जसवां-परागपुर क्षेत्र के सुदूर गांवों में भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को जसवां-परागपुर क्षेत्र की बाड़ी पंचायत के दड़ब में 8वां निश्शुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर खोला गया। इस केंद्र में पहले दिन 29 विद्यार्थी पहुंचे।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Dec 2021 08:59 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चितपूर्णी : कैप्टन संजय पराशर जसवां-परागपुर क्षेत्र के सुदूर गांवों में भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को जसवां-परागपुर क्षेत्र की बाड़ी पंचायत के दड़ब में 8वां निश्शुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर खोला गया। इस केंद्र में पहले दिन 29 विद्यार्थी पहुंचे।
लोकार्पण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं संजय की पत्नी सोनिका पराशर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के लिए विजन की भी आवश्यकता होती है। नवीनतम तकनीकों के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से जानकारी व ज्ञान उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसी सोच व क्षेत्र के गांवों में शिक्षा के महत्व को देखते हुए संजय पराशर ने यह अभियान शुरू किया है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जो रोजगार भी दिलवा सके। उधर, जंडौर पंचायत के म्हाला गांव में स्थानीय वासियों से संवाद कार्यक्रम में कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि वह शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहे हैं। रोजगार सृजन को लेकर उन्होंने जो प्रयास शुरू किए थे, उनके परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। अब तक 457 युवाओं को उनकी कंपनी के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो चुका है और नए वर्ष में लक्ष्य रहेगा कि प्रदेश से एक हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाएं प्रदान करने के लिए वह अब तक 17 स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर चुके हैं और नए वर्ष के पहले महीने में भी तीन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तीन जनवरी को कैंप लग्ग बलियाणा पंचायत में लागाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।