Move to Jagran APP

ऊना के दौरे पर CM सुक्खू, गगरेट को दी 33 करोड़ 25 लाख की सौगातें; मिनी सचिवालय सहित दो पुलों का किया शिलान्यास

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ऊना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह ऊना के गगरेट पहुंचे। सीएम ने गगरेट के कलोह में मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया। इस पर करीब 19 करोड़ 49 लाख की लागत आएगी। उन्होंने मरवाड़ी जोह से संधानी पुल का भी शिलान्यास किया गया जिस पर करीब 11 करोड़ 28 लाख की लागत आएगी।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Published: Sat, 27 Jan 2024 01:09 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jan 2024 01:09 PM (IST)
ऊना के दौरे पर CM सुक्खू, गगरेट को दी 33 करोड़ 25 लाख की सौगातें

जागरण संवाददाता, ऊना। CM Sukhu Visit Una: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ऊना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह ऊना के गगरेट पहुंचे और उन्होंने गगरेट के लोगों को करोड़ों रुपयों सौगात दी।

सीएम ने गगरेट के कलोह में मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया। इस पर करीब 19 करोड़ 49 लाख की लागत आएगी। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर मरवाड़ी जोह से संधानी पुल का भी शिलान्यास किया गया जिस पर करीब 11 करोड़ 28 लाख की लागत आएगी।

घनारी तहसील और रेलवे स्टेशन चिन्तपूर्णी के बीच दूरी होगी कम

सीएम ने इसके साथ ही चिरलम्बित मांग घनारी से गोंदपुर बनेहड़ा के लिए पुल का भी शिलान्यास। मुख्यमंत्री द्वारा किया गया इस पुल के बनने से घनारी तहसील और रेलवे स्टेशन चिन्तपूर्णी (कुनेरन) की दूरी कम होगी । इस पर करीब 2 करोड़ 48 लाख की लागत आएगी।\

मुख्यमंत्री का गगरेट का ये पहला दौरा है लेकिन ऊना में हुए दौरे के दौरान भी गगरेट को सबसे ज्यादा करीब 13 परियोजनाओ के शिलान्यास व उद्घाटन हुए थे। इस दौरे के दौरान भी गगरेट को 33 करोड़ 35 लाख की योजनाए मिली है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.