Una Fire Accident: लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की 50 झुग्गियां जलकर खाक, आग बुझाने में दमकल विभाग के छूटे पसीने
ऊना के निकट पुराना होशियारपुर रोड पर लालसिंगी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों की लगभग 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों और 10 कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से नकदी और सामान जलकर खाक हो गया।
संवाद सहयोगी, ऊना। जिला मुख्यालय के निकट पुराना होशियारपुर रोड पर लालसिंगी गांव में मंगलवार को आग ने जमकर कहर बरपाया। लालसिंगी गांव में हुए भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों की करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की इस घटना में पांच लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।
आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों व 10 कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य करीब सौ झुग्गियों को जलने से बचाया। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य शुरू किया है।
जब काम पर गए मजदूर उस दौरान लगी झुग्गियों में आग
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पुराना होशियारपुर रोड पर लालसिंगी गांव में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक लग गई और देखते ही देखते मजदूरों के तमाम आशियानों में फैल गई। झुग्गियों में रखा सामान व नकदी आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने के दौरान बच्चों ने भागकर जान बचाई। जब यह आग लगी तब अधिकतर मजदूर काम पर गए हुए थे।ये भी पढ़ें: Himachal By Elections: 'धर्मशाला से चुनाव लड़े CM सुक्खू', भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का मुख्यमंत्री को चैलेंज
आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप
आग लगने की सूचना मिलते ही दिहाड़ी से तमाम मजदूर भागते हुए मौके पर पहुंचे। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक काफी झुग्गियां स्वाह हो चुकी थी। आग के बाद यहां अफरा-तफरी फैल गई। बच्चे बिलखने लगे क्योंकि उनकी किताबें और सामान भी खाक हो गया।आग में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले गौरव व उसके भाईयों की चार, कमल की दो, राजा राम की दो, बनवारी की एक, श्याम की दो, राजू की चार झुग्गियों में रखा सामान व नकदी जल गई। हादसे के बाद यहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए रोजी रोटी और रहने का संकट हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।