Una Crime: धार्मिक स्थल के पास पहले छात्रा को पिलाई शराब, फिर दो युवकों ने कर दिया ऐसा कांड अब तलाश रही पुलिस
ऊना में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो युवकों ने पहले छात्रा को शराब पिलाई इसके बाद दोनों ने नशे की हालत में दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं आरोपितों में से एक युवक की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी सन्नी के रूप में हुई है। पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, ऊना। जिला मुख्यालय के समीप पड़ने वाले एक धार्मिक स्थल के पास छात्रा को शराब पिलाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म के बाद आरोपित छात्रा को छोड़कर चले गए। पीड़िता ने सदर पुलिस थाने में दो आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपितों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों में से एक युवक की पहचान पंजाब राज्य के जालंधर के सन्नी के रूप में कर ली गईं है। जबकि दूसरे की जारी है। सन्नी पेशे से गाड़ी चालक है।
जबरन शराब पिलाकर दोनों युवकों ने किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, जिला के एक गांव की छात्रा की दोस्ती गाड़ी ड्राइवर सन्नी से हो गईं। सन्नी ने सोमवार को छात्रा को मिलने के ऊना में बुलाया और दोनों ऊना के समीप धार्मिक स्थल चले गए। सन्नी के साथ एक अन्य युवक भी था। मंदिर में माथा टेकने के बाद सन्नी ने धार्मिक स्थल के पास सराय में कमरा ले लिया। इस दौरान दोनों युवकों ने छात्रा के साथ शराब पी। छात्रा को ज़ब शराब का नशा हो गया तो सन्नी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी...', चार जून से एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे इंडी गठबंधन के नेता: कंगना रनौत
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद तीनों जिला मुख्यालय के एक अन्य उपमंडल चले गए। जहां पर सन्नी व दूसरे युवक ने छात्रा को हवस का शिकार बनाया। इसके बाद दोनों आरोपित छात्रा को छोड़कर चले गए। घर पहुंचकर छात्रा ने अपने स्वजनो को घटना बारे बताया। तो स्वजन छात्रा को लेकर ऊना महिला पुलिस थाने पहुंचे। जहां पर पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिला के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपित की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Himachal News: 'जयराम ने बनाया अपना भोंपू', कंगना रनौत और बीजेपी पर जमकर बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।