Move to Jagran APP

'गूगल पर समोसा सर्च करो तो CM सुक्खू की फोटो नजर आती हैं', बीजेपी नेता का मुख्यमंत्री पर तंज

गूगल पर समोसा सर्च करने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीर दिखाई देती है। इस पर बीजेपी नेता चैतन्य शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर समोसा जांच हो रही है। प्रदेश में 2 लाख नौकरियां खत्म कर दी गई हैं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर टैक्स बिजली की सब्सिडी समाप्त कर दी गई है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:31 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी नेता का मुख्यमंत्री पर तंज- 'गूगल पर समोचा सर्च करो तो CM सुक्खू की फोटो नजर आती हैं'
जागरण संवाददाता, ऊना। भाजपा नेता चैतन्य शर्मा ने समोसे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सीएम सुक्खू पर निशाना साधा। चैतन्य ने कहा कि प्रदेश में हालात ठीक नहीं है। राज्य में कानून व्यवस्था के नाम पर समोसा जांच हो रही है अब तो हालात ऐसे हो गए है गूगल पर समोसा सर्च करो मुख्यमंत्री की फोटो नजर आती है।

बीजेपी नेता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य से  2 लाख नौकरियां खत्म कर दी गई हैं , ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर टैक्स ,बिजली की सब्सिडी समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार व गगरेट विधायक पर भी निशाना साधा।

चैतन्य शर्मा ने कहा कि उनकी अवैध तरीके से सदस्यता समाप्त की गई और उस समय से जारी यह दौर अब तक चलता आ रहा है। इसी कड़ी में अब झूठी एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है जिसमे बिना तथ्य जांच किए मुझे आरोपित बना दिया गया जबकि न तो मैंने उस व्यक्ति से कोई पैसे लिए न ही व्यक्तिगत रूप से उसे मिला हूं।

मानहानि का दायर किया मुकदमा: चैतन्य

चैतन्य ने कहा, लेकिन अब उस पर मैंने मानहानि का मुकदमा कर दिया है। सुरेंद्र भोला ने वर्ष 2020 में मेरे खिलाफ चुनाव लडा था और वह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी था। उन्होंने कहा कि मैं एफआईआर के विरुद्ध कोर्ट जाऊंगा और भोला के खिलाफ मैंने मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है ये किस बात का जश्न है।  जबकि प्रदेश के वित्तीय हालात ठीक नही है प्रदेश के पास कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं होते हैं और जश्न मनाया रहा है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि हिमाचल भवन कुर्क होने के आदेश आ गए।

यह भी पढ़ें- Samosa Controversy: 'महाराष्ट्र की तरह हिमाचल में ऑपरेशन लोटस...', CM सुक्खू ने समोसा पॉलिटिक्स पर सुनाई खरी-खरी

एचपीटीडीए के 18 होटल बन्द करने के आदेश आ गए । प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर समोसा जांच हो रही है अब तो हालात ऐसे हो गए है गूगल पर समोसा सर्च करो मुख्यमंत्री की फोटो नजर आती है। आज प्रदेश में 2 लाख नौकरीयां खत्म कर दी गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर टैक्स ,बिजली की सब्सिडी समाप्त कर दी गई।

एचआरटीसी में सवारी के साथ अब सामान पर भी किराया थोप दिया गया है । चैतन्य शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नही बल्कि देश मे अपना नाम चमकाया है लेकिन अच्छे कार्यो के लिए नही बल्कि टायलेट टेक्स लगाकर , फिर जश्न किस बात का मनाया जा रहा है प्रदेश सरकार स्पष्ट करें ।

गगरेट विधायक से भी पूछे तीखे सवाल

चैतन्य शर्मा ने कहा कि गगरेट में विधायक निजी खेतों में होने वाली छिंज में जाते है और वहां पर स्टेडियम बनाने की घोषणा करते हुए पैसों की घोषणा भी कर देते है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि निजी खेतों में कुश्ती का स्टेडियम कैसे बनाएंगे विधायक इस बात को स्पष्ट करें।

गगरेट का सिविल हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जिस जगह था अब भी वहीं है जबकि वो कार्य अपने अंतिम चरण में था अब तक क्यों पूरा नही हुआ।

मुख्यमंत्री ने करीब 50 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की थी उन घोषणाओ में डे बोर्डिंग स्कूल की घोषणा भी शामिल थी वो क्यों नही बना। हमने ढेड़ साल इथेनॉल प्लांट लाने के लिए कार्य किया इथेनॉल प्लांट कहां है। क्या ये भी प्लॉन्ट वापस भेजने की तैयारी है जैसे आईओसी का डंप भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल के लाहौल स्पीति में शून्य से 8 डिग्री लुढ़का पारा, रोहतांग झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।