Himachal Bijli Bill: उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली विभाग ने किया बदलाव, बिल से जुड़ी ये समस्या हो गई हल
हिमाचल प्रदेश के लोगों को लिए एक अच्छी खबर है। अब बिजली उपभोक्ताओं (Himachal Bijli Bill) को अंग्रेजी की बजाय हिंदी में प्रिंटेड बिल मिलेंगे। इससे उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल पढ़ सकेंगे तथा पता कर सकेंगे कि उनकी कितना बिल आया है और कितनी यूनिट बिजली खर्च हुई हैं। इस बार विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर को अपडेट कर हिंदी भाषा में भी बिल निकाले जा रहे हैं।
संवाद सूत्र, भरवाईं। इस महीने से बिजली बोर्ड की ओर से बिजली के बिलों पर हिंदी में जानकारी दी जा रही है। अभी सभी उपभोक्ताओं को हिंदी में बिजली के बिल पढ़ने को मिल सकेंगे। बता दें कि बिजली बोर्ड की ओर से यह सुविधा इस माह से पूरे हिमाचल प्रदेश में कर दी गई है।
पहले अंग्रेजी में मिलते थे बिल
अब हिंदी या अंग्रेजी दोनों माध्यम से बिल की जानकारी ले सकते हैं।
भरवाईं उपमंडल के बिजली बोर्ड के अधीन 9596 उपभोक्ताओं को बिल दिए जाते हैं। बिजली बोर्ड द्वारा सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हुए ऐसा पहली बार किया गया है। इससे पहले बिजली के बिल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही देखने को मिलते थे।
अब जो लोग अंग्रेजी भाषा का कम या बिल्कुल ज्ञान नहीं रखते हैं और वे हिंदी भाषा का ज्ञान रखते हैं तो उनके लिए इस माध्यम से बिल की जानकारी लेना आसान रहेगा।