Himachal News: कार की छत पर ताबड़तोड़ फोड़े पटाखे, बाजार में चलती रही गाड़ी; लोगों में दहशत, वायरल हो रहा वीडियो
संतोषगढ़ में एक सफेद रंग की कार की छत पर पटाखे रखकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाजार में भीड़ होने के बावजूद कार सवार बेखौफ घूमते रहे। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
संवाद सहयोगी, संतोषगढ़। स्थानीय नगर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक सफेद रंग की कार की छत के ऊपर लगातार चलने वाले पटाखे रखकर एक कार में सवार लोग बाजार के बीच घूमने लगे। बाजार में विश्वकर्मा दिवस के चलते लोगों की बहुत भीड़ थी। बावजूद इसके कार में सवार लोग बेरोकटोक घूमते नजर आए।
वैसे नगर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के चलते यहां अतिरिक्त पुलिस तैनात है, परंतु संतोषगढ़ पुलिस चौकी के कर्मियों के अलावा होमगार्ड कर्मी भी मूकदर्शक बने रहे। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो प्रसारित हुआ तो लोग इस पर कमेंट करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इन युवाओं पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद ही यह विषय उनके ध्यान में आया है। वीडियो देखने के बाद संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार को निर्देश दिए कि कार चालक को चौकी में तलब किया जाए।
फीकी रही 430 कर्मचारियों की दीपावली सहयोगी
दीपावली पर सरकार राजस्व विभाग में अंशकालीन से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और पार्टटाइम वर्कर को मानदेय देना भूल गई। 430 कर्मचारियों की दीपावली फीकी रही है। सरकार ने कर्मचारियों को इस बार 28 अक्टूबर को वेतन जारी कर दिया था, लेकिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को चार महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। ऐसे में इस बार दीपावली पर भी इनकी उम्मीदों को झटका लगा है।
नवीन कुमार, अजय कुमार, सावन, सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार, मधु, रीना ठाकुर तथा विक्रांत ने बताया कि सात वर्ष की सेवा पूरी होने के पश्चात जून में उन्हें दैनिक वेतन भोगी बनाया गया था परंतु चार माह बीत जाने के बाद भी मानदेय नहीं मिल पाया है। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है। मानदेय न मिलने का करण बजट का अभाव बताया जा रहा है, जब कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों से इस विषय पर बात की गई तो उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं।
प्रदेश का प्रत्येक कर्मचारी सुक्खू सरकार से कुछ उम्मीदें लगाए बैठा था कि सरकार इस मौके पर एरियर और अन्य भत्तों को भुगतान करेगी, परंतु राजस्व विभाग के दैनिक भोगी कर्मचारियों की दीपावली इस बार सुनी रही।यह भी पढ़ें- Punjab News: धान और DAP की समस्या को लेकर 5 को राज्यभर में प्रदर्शन करेगा अकाली दल, बलविंदर सिंह भूंदड़ ने किया एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।