Himachal News: चचेरी बहन पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप, थाने पहुंचा भाई तो दर्ज हुआ मामला
Himachal Pradesh News ऊना जिले में एक व्यक्ति ने अपनी चचेरी बहन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बहन ने उसे विहान डायरेक्ट सेलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एजेंट बताकर कंपनी में निवेश करने के लिए कहा। उसने उससे तीन लाख रुपये जमा करवाए लेकिन बाद में उसे कोई लाभ नहीं हुआ और पैसे भी वापस नहीं मिले।
संवाद सहयोगी, ऊना Himachal Pradesh News, जिला ऊना में के नगर परिषद मैहतपुर के व्यक्ति ने अपनी चचेरी बहन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सुमित भारद्वाज निवासी वार्ड़-7 नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुमित भारद्वाज ने बताया कि इसकी चचेरी बहन ने खुद को विहान डायरेक्ट सेलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एजेंट बताया, जो क्यूनिट नामक कंपनी की उप-फ्रैंचाइज़ी है।
आरोपित ने इसे उक्त कंपनी की व्यावसायिक योजना व उत्पादों, व्यवसाय में निवेश करने व कंपनी के उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी में नया सदस्य बनने के नाम पर तीन लाख रुपये जमा करवाने को कहा। इसके बाद उसने 4 मई 2022 को 20 हजार, 11 मई 2022 को 2 लाख 78 हजार व 13 मई 2025 को दो हजार की राशि आरोपित के खाते में जमा करवा दी।
फाॅर्म पर हस्ताक्षर लिए पर कंपनी से नहीं हुआ संवाद
वहीं आरोपित ने कुछ खाली कागजों और फॉर्म पर उसके हस्ताक्षर लिए हैं। सुमित भारद्वाज ने शिकायत में बताया कि उसे आज तक कंपनी के किसी भी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया और न हीं कोई ऐसा उत्पाद प्राप्त किया और न ही बेचा था, जिससे उसे कंपनी के व्यवसाय से कोई लाभ हुआ हो।
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज
इसके अलावा आरोपिता ने उसके द्वारा जमा करवाई गई तीन लाख रुपये वापस नहीं किए हैं। पुलिस ने आरोपिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।