काम की खबर: अब हिमाचल के ऊना तक चलेगी इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जानें रूट और टाइम
Indore Chandigarh Express हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब हिमाचल प्रदेश के ऊना तक दौड़ेगी। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 14 मार्च से ऊना तक चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन बीच में आए स्टेशनों में से कुछ विशेष स्टेशनों पर ही रुकेगी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Indore Chandigarh Express: यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से खुशखबरी है। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब हिमाचल प्रदेश के ऊना तक चलेगी। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 14 मार्च से ऊना तक चलाने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 14 मार्च से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ऊना हिमाचल तक चलेगी।
ये रहेगी टाइमिंग
चंडीगढ़ पर प्रातः 5 बजे आकर ये रेलगाड़ी यहां से प्रात 05:10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 8:35 बजे ऊना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 15 मार्च से यात्रा प्रारम्भ करने वाली (रेलगाड़ी संख्या 19308) चंडीगढ़- इंदौर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ऊना से शुरू करेगी।यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: ऊना से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने PM मोदी और रेलमंत्री का जताया आभार
इन रूटों से होकर गुजरेगी ट्रेन
यह रेलगाड़ी ऊना हिमाचल से दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 4:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से यह रेलगाड़ी सांय 4:30 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग में यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), मोरिंडा, रूपनगर, आनन्दपुर साहिब, नंगल डैम पर रुकेगी। अन्य ठहराव व यात्रा मार्ग वैसे ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: अंब-अंदौरा से चार मार्च को अयोध्या जाएगी आस्था एक्सप्रेस, 1074 श्रद्धालु करेंगे श्री रामलला जी के दर्शन