Himachal News: हिमाचल के ऊना में घुसा तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल; वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Himachal News हिमाचल प्रदेश के ऊना में तेंदुआ से आसपास के लोगों में आतंक फैल गया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। वन कर्मियों के अनुसार ये तेंदुआ का बच्चा है जो भटक कर आबादियों की ओर आ गया है। हालांकि स्वास्थ्य जांच के लिए तेंदुए को पशु चिकित्सालय दौलतपुर में इलाज के लिए भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, गगरेट (ऊना)। Leopard Entered in Una: जिला ऊना के अंतर्गत वन परिक्षेत्र भरवाई के अंतर्गत गगरेट के गांव चलेट में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक से सड़क पर एक तेंदुआ आ गया।
रविवार सुबह 5 बजे के करीब लोगों ने जब चलेट गांव के वार्ड नंबर 5 में एक तेंदुए को देखा तो अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देरी में तेंदुए को देखने के लिए लोगों के जमघट लग गया।
सहमा हुआ था तेंदुआ
तेंदुआ न तो किसी पर हमला कर रहा था और न ही वहां से कहीं भाग रहा था। देखने में तेंदुआ कुछ अस्वस्थ भी नजर आ रहा था क्योंकि पास ही अनेक मवेशी थे। तेंदुआ उन्हें भी देखकर शान्त ही बैठा रहा।यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: 'कुछ गिरने की आवाज आई और 20 मिनट में सब..., तबाही में अपनों को खो चुके मोहन की आपबीती
लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही बी.ओ. दौलतपुर चौक सचिन धीमान व वन रक्षक दविंद्र कुमार चलेट गांव में पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तेंदुए को रेस्क्यू किया।
स्वास्थ्य जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया तेंदुआ
वन कर्मियों के अनुसार ये तेंदुआ का बच्चा है जो भटक कर आबादियों की ओर आ गया है। हालांकि स्वास्थ्य जांच के लिए तेंदुए को पशु चिकित्सालय दौलतपुर में इलाज के लिए भेजा गया है। वनपरिक्षेत्राधिकारी भरवाई किशोरी लाल का कहना है की तेंदुआ का बच्चा चलेट गांव में रेस्क्यू किया गया है। उच्चाधिकारियों के आगामी जो भी निर्देश होंगे उसके मुकाबले कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: एक पल में मातम में बदली खुशी, परिजन कर रहे थे विवाह की तैयारी, बाढ़ में बहे अजय, खुद पसंद की थी लड़की
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।