गगरेट को पुस्तकालय व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सौगात
गगरेट में लाइब्रेरी सबका सपना था जो आज पूरा हो गया है। स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को पुराने नगर पंचायत कार्यालय में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय व चितपूर्णी महिला उत्थान सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त राघव शर्मा भी शामिल हुए। विधायक ने जिला प्रशासन को इस पहल पर बधाई दी और नगर पंचायत गगरेट का लाइब्रेरी खोलने के लिए स्थान देने पर धन्यवाद किया।
संवाद सहयोगी, गगरेट : गगरेट में लाइब्रेरी सबका सपना था, जो आज पूरा हो गया है। स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को पुराने नगर पंचायत कार्यालय में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय व चितपूर्णी महिला उत्थान सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त राघव शर्मा भी शामिल हुए। विधायक ने जिला प्रशासन को इस पहल पर बधाई दी और नगर पंचायत गगरेट का लाइब्रेरी खोलने के लिए स्थान देने पर धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही गगरेट में एक आधुनिक पार्क का निर्माण भी किया जाएगा, जिसके लिए सेना की जमीन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जारी है। इस पार्क की चारदिवारी का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा जिसके लिए 20 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। दस लाख रुपये वह विधायक निधि से देंगे जबकि 10 लाख जिला प्रशासन देगा। उन्होंने लाइब्रेरी के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।