Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 42 नए मामले

जिला ऊना में फिर से कोरोना संक्रमण का विस्फोट लगातार होने लगा है। लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिला में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है जिससे कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। ऐसे में सभी लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 04:46 PM (IST)
Hero Image
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 42 नए मामले

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना में फिर से कोरोना संक्रमण का विस्फोट लगातार होने लगा है। लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिला में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है जिससे कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। ऐसे में सभी लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा।

संक्रमण की दर बढ़ने के साथ ही सक्रिय मामले 160 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को कुल 244 टेस्ट किए गए जिसमें 145 टेस्ट आरटीपीसीआर लैब पालकवाह में किए गए। इन टेस्ट में 19 लोग कोरोना संक्रमित निकले जबकि रैपिड एंटीजन के तहत 99 लोगों के सैंपल जांचे गए जिसमें 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बेशक जिला में वैक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। जिला में चार जुलाई को कोरोना का एक भी मामला नहीं आया था, लेकिन उसके बाद लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने शुरू हो गए। यह क्रम एक केस से शुरू हुआ और बढ़ते-बढ़ते अब 42 तक पहुंच गया है। यहां पहले कोरोना संक्रमण के कारण मौत का कहर पूरी तरह से नियंत्रण में था, लेकिन चार माह के बाद मौतों का सिलसिला अचानक शुरू हो गया। पहली मौत 20 जुलाई को 84 वर्षीय बुजुर्ग की हुई और अब महज तीन दिन के अंदर ही एक और मौत 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मंजू बहल ने बताया कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के घनारी गांव के बुजुर्ग का 20 जुलाई को कोरोना टेस्ट किया गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत सामने आई। इसके बाद उसके स्वजन उपचार के लिए पंजाब के किसी निजी अस्पताल में ले गए। 21 जुलाई को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पांचों विस क्षेत्र में संक्रमित निकले हैं जिसमें थानाकलां में एनसीसी के आठ कैडेट संक्रमित निकले हैं। इससे पहले 26 संक्रमित वहां पर निकले थे। इसलिए एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर को मध्य में बंद करना पड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।