Move to Jagran APP

Himachal Pradesh: ऊना में PM मोदी ने वर्चुअली किया क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, उच्च स्तरीय मिलेंगी सेवाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजकोट से वर्चुअली रूप से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 50 बिस्तर वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार मौजूद रहे। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के बनने से जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक विस्तार होगा। लोगों को स्वास्थ्य की उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध होगी।

By satish chandan Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 25 Feb 2024 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 25 Feb 2024 11:16 PM (IST)
ऊना में PM मोदी ने वर्चुअली किया क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास।

जागरण संवाददाता,ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत निर्मित होने वाले 50 बिस्तर वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजकोट से ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस दौरान के जिला परिषद हॉल में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो.सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

16 करोड़ 52 लाख रुपये से बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक

उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण 16 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण एचएससीसी इंडिया लिमिटेड यानी हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा, जो कि भारत सरकार का उपक्रम है।

उन्होंने कहा कि आईसीयू की तरह ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा तथा क्रिटिकल केयर ब्लॉक को संभावित महामारियों के दौरान प्रयोग में लाया जाएगा, इसके अतिरिक्त यह सामान्य अस्पताल की तरह काम करेगा।

ये भी पढ़ें: HP Jobs 2024: खुशखबरी! हिमाचल में सरकारी नौकरियों का दौर शुरू, राज्‍य चयन आयोग ने निकाली 162 पदों पर भर्तियां

क्रिटिकल केयर ब्लॉक में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के बनने से जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक विस्तार होगा। लोगों को स्वास्थ्य की उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध होगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में आईसीयू,आइसोलेशन वार्ड, एचडीयू, वेंटीलेटर के साथ- साथ हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती, उपायुक्त जतिन लाल, सीएमओ डॉक्टर संजीव वर्मा, एमओएच डॉक्टर सुखदीप सिंह सिद्धू ,डॉ विशाल, डॉ रमेश रत्तू, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, एचएससीसी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट इंजीनियर विवेक शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Himachal News: 'केजरीवाल दुनिया के सबसे बड़े झूठे', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सीएम पर जमकर बोला हमला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.