Move to Jagran APP

श्रद्धालु अब आसानी से कर सकेंगे माता चिंतपूर्णी के दर्शन, मंदिर के लिए जारी हुए 24.55 करोड़; पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास

Himachal Pradesh News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चिंतपूर्णी में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी प्रसाद योजना के प्रथम चरण का शिलान्यास करेंगे। मंदिर के कायाकल्प के लिए 24.55 करोड़ रुपए जारी हुए हैं। पीएम मोदी आज ऑनलाइन प्रथम चरण के विस्तारीकरण के काम का शिलान्यास करेंगे। बता दें इस कदम से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन से जुड़ी तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

By satish chandan Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 07 Mar 2024 08:42 AM (IST)
Hero Image
श्रद्धालु अब आसानी से कर सकेंगे माता चिंतपूर्णी के दर्शन
संवाद सहयोगी, चिंतपूर्णी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चिंतपूर्णी में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी प्रसाद योजना के प्रथम चरण का शिलान्यास आज (वीरवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है, जिसकी पहली किस्त 24.55 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है।

पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास

इस योजना का वर्चुअल शिलान्यास सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे करने जा रहे हैं। मंदिर आयुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस सन्दर्भ में चिंतपूर्णी के बाबा माई दास सदन में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन 7 मार्च यानी आज प्रथम चरण के विस्तारीकरण के काम का शिलान्यास करेंगे।

तीन हजार श्रद्धालु रह सकेंगे मौजूद

मंदिर के विस्तारीकरण के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और एक अनुमान के मुुताबिक एक ही समय में मंदिर परिसर में तीन हजार के करीब श्रद्धालु उपस्थित रह सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Himachal Politics: 'पार्टी हाईकमान तक पहुंचाया बागी विधायकों का संदेश...', दिल्‍ली दौरे पर बोले विक्रमादित्य सिंह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।