Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: पीबी नंबर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पिस्टल दो मैगजीन व 9 जिंदा राउंड बरामद, नशे में पुलिस को दिया चौकाने वाला बयान

    himachal Pradesh News ऊना में एक सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक पिस्टल दो मैगजीन और कुछ जिंदा राउंड बरामद किए। पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार लोग घायल अवस्था में पाए गए। पूछताछ में पता चला कि उनके पास पिस्टल का लाइसेंस है लेकिन वह केवल पंजाब में ही मान्य है।

    By Avinash Vidrohi Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त पंजाब नंबर की स्कार्पियो। जागरण

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। जिला ऊना में अवैध हथियारों की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रविवार देर रात गगरेट उपमंडल के अंबोटा-आशापुरी बाईपास के नजदीक डवाली में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने जब गाड़ी के डैशबोर्ड को देखा तो उसमें एक पिस्टल और जिंदा कारतूत बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की हैरानी की भी सीमा न रही कि इस सुनसान क्षेत्र में ये लोग हथियार लेकर क्यों आ रहे थे। हादसा तेज रफ्तारी के कारण हुआ है। हादसे के समय ड्राइवर के अलावा सभी लोगों ने शराब पी हुई थी।

    रविवार की रात हादसे की सूचना मिलते ही यातायात विंग ऊना के प्रभारी एसआई घनश्याम अपनी टीम सहित मौके की ओर रवाना हुए। तीन घायल सुखदेव सिंह, रछपाल सिंह और गुरलाल सिंह सभी निवासी बान तारा सिंह, तहसील पट्टी, जिला तरनतारण, पंजाब गगरेट अस्पताल में उपाचारधीन हैं।

    इनकी निशानदेही पर पुलिस जब दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो सड़क किनारे पीबी 02 ईएक्स 8090 नंबर की स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। गाड़ी के पास चालक गुरजीत सिंह घायल अवस्था में मिला।

    डैशबोर्ड में पिस्टल, दो मैगजीन व नौ जिंदा राउंड

    पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में भूरे रंग के हॉलिस्टर से काले रंग की पिस्टल बरामद हुई, जिस पर मल्होत्रा सन्स डिफेंस गार्डियन 1911 कैलिबर 45 अंकित था। इसके साथ दो मैगजीन और नौ जिंदा राउंड भी बरामद हुए। पुलिस भी हैरान हो गई और मौके पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए हथियार सहित करतूत और मैगज़ीन को कब्जे में लिया।

    पंजाब में ही वैध है लाइसेंस, चालक बोला रास्ता भूलकर हिमाचल पहुंच गए

    पुलिस के पूछने पर रछपाल सिंह ने पिस्टल का लाइसेंस पेश किया, लेकिन जांच में यह लाइसेंस केवल पंजाब में मान्य पाया गया, जबकि हथियार हिमाचल प्रदेश की सीमा में इस्तेमाल या रखा नहीं जा सकता था। यह लाइसेंस भी अभी करीब एक माह पहले बना है, लाइसेंस पर 7 जुलाई 2025 की तिथि है।

    पुलिस पूछताछ में यह भी आरोपितों ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि लाइसेंस हिमाचल में मान्य नहीं है और वो लोग पंजाब के एक रिसोर्ट के लिए आए तो रास्ता भूलकर हिमाचल में पहुंच गए।

    आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

    पुलिस ने गुरजीत सिंह, रछपाल सिंह और अन्य आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह पिस्टल और जिंदा राउंड हिमाचल प्रदेश में क्यों लाए गए थे और क्या इसका संबंध किसी संगठित गिरोह से है।

    पुलिस कर रही जांच : एएसपी

    एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस संघनता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला ऊना में पिछले कुछ महीनों से अवैध हथियारों की बरामदगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सरकारी वेबसाइट हैक, QR कोड व बैंक खाता जोड़ बना दिया CM राहत कोष पेज; 15 दिन बाद जागा विभाग, बड़ा गाेलमाल

    यह भी पढ़ें- शिमला मालरोड से बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाले, फिराैती की फिराक में था अपहरणकर्ता