Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ram Mandir: ऊना से अयोध्या जाने वाली आस्था एक्सप्रेस एक हफ्ते तक के लिए हुई स्थगित, रेलवे ने इस कारण लिया फैसला

Ram Mandir हिमाचल प्रदेश के राम भक्तों को अयोध्या लेकर जाने वाली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन जो कि जिला ऊना से 29 जनवरी को चलनी थी उसको फिल्हाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। आस्था एक्सप्रेस ट्रेन अब फरवरी माह में चलेगी इसके लिए नई तिथि जारी रेलवे विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी ट्रेन राम भक्तों के साथ फुल हो गई है।

By satish chandan Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 25 Jan 2024 06:36 PM (IST)
Hero Image
Ram Mandir: ऊना से अयोध्या जाने वाली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन एक हफ्ते तक के लिए हुई स्थगित

जागरण संवाददाता, ऊना। श्री राम मंदिर दर्शन योजना के संयोजक संजीव कटवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के राम भक्तों को अयोध्या लेकर जाने वाली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन जो कि जिला ऊना से 29 जनवरी को चलनी थी, उसको फिल्हाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पूरी ट्रेन हो चुकी राम भक्तों से फुल

वीरवार को संजीव कटवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या धाम में राम भक्तों की भीड़ अधिक एकत्रित हुई है, जो आने वाले कुछ समय के लिए रहेगी, ऐसे में रेलवे विभाग ने इस आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित किया है। 29 जनवरी की आस्था एक्सप्रेस ट्रेन अब फरवरी माह में चलेगी, इसके लिए नई तिथि जारी रेलवे विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी ट्रेन राम भक्तों के साथ फुल हो गई है। सबका पंजीकरण हो चुका है।न

जल्द जारी होगी नई तिथि

ऐसे में स्थगित हुई ट्रेन से राम भक्तों को अब थोड़ा विलंब तो होगा ,लेकिन उनकी सुविधा के लिए यह ट्रेन स्थगित की गई है ताकि उन्हें दर्शन करने में कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि जैसे ही रेलवे विभाग द्वारा नई तिथि इस ट्रेन की दी जाएगी। तुरंत श्रद्धालुओं को इसकी सूचना दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लगातार रेल विभाग के साथ संपर्क में है और जल्द ही नई तिथि जारी हो जाएगी।

जल्द किया जाएगा राम भक्तों को अपडेट

कटवाल ने कहा कि यह अपने आप में एक बेहतरीन कार्य है ,जिसके तहत राम भक्तों को अयोध्या धाम में दर्शन करवाए जाएंगे। वहां उनके ठहरने की व्यवस्था भोजन की व्यवस्था भी की गई है और ट्रेन में भी तीन समय भोजन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि श्री राम भक्तों ने इस ट्रेन के लिए काफी उत्साह दिखाया और यह पूरी ट्रेन बुक हो गई है, इसलिए राम भक्तों की उत्सुकता को हम समझते हैं। भीड़ के कारण इस ट्रेन को स्थगित किया गया, इसलिए सभी राम भक्त सहयोग करें और नई तिथि को अपनी यात्रा का प्लान करें जिसकी सूचना जल्द हर राम भक्त को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: राज्‍यपाल और CM ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, सुक्‍खू बोले- 'आत्‍मनिर्भर राज्‍यों में शामिल होगा हिमाचल'

यह भी पढ़ें- Shimla News: विक्रमादित्‍य सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात, गडकरी के सामने उठाया अपादा राहत राशि न मिलने का मुद्दा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें