Special Train: 789 हिमाचलियों को लेकर ऊना रेलवे स्टेेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची विशेष ट्रेन
ऊना रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा एवं बैरिकेटिंग के बीच लॉकडाउन में फंसे लोगों को बेंगलुरु से लेकर पहली विशेष ट्रेन बुधवार दोपहर एक बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।
By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 02:18 PM (IST)
ऊना, जेएनएन। ऊना रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा एवं बैरिकेटिंग के बीच लॉकडाउन में फंसे लोगों को बेंगलुरु से लेकर पहली विशेष ट्रेन बुधवार दोपहर एक बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। विशेष ट्रेन में 789 हिमाचली यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से शारीरिक दूरी के नियम के साथ ट्रेन के डिब्बों से बाहर बुलाया गया। अनाउंसमेंट के माध्यम से ट्रेन के हर डिब्बे से जिला का नाम लेकर यात्रियों को बाहर लाया गया, ताकि प्लेटफार्म से लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर जिला वार खड़ी की गई बसों में बैठाने के लिए कोई परेशानी सामने न आए।
सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम प्लेटफार्म से लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर तक पूरी मुस्तैदी से तैनात थी। रास्ते में चिकित्सीय टीम हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग सहित उचित स्वास्थ्य जांच काे कर रही थी। विशेष बात रही ही कि हर कोच में बैठे यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से शारीरिक दूरी के साथ बाहर बुलाया जा रहा था।
व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के लिए मौके पर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, सीएमओ ऊना अपनी अपनी टीमों सहित पैनी नजर बनाए रखी। विशेष ट्रेन में 32 यात्री बिलासपुर जिला के, चंबा से 167, हमीरपुर से 98, कांगड़ा से 212, किन्नौर से 5, कुल्लू से 30, लाहुल-स्पीति से 1, मंडी से 66, शिमला से 85, सिरमौर से 14, सोलन से 58 तथा ऊना से 21 यात्री शामिल हैं। जिन्हें उतारने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन से नीचे आए यात्रियों को खाने के पैकेट्स, पानी भी दिया जा रहा था। जिसका सेवन वे बसों में बैठकर कर सकते थे। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को चाक चौबद्ध किया गया था। आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही थी। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया स्टेशन पर उतरने के बाद मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। सभी को हैंड सैनिटाइजर, खाना और पानी भी दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से यात्रियों को संबंधित जिलों में पहुंचाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।