Himachal: मंदिर में पहले टेका माथा, फिर शिवलिंग पर चढ़कर चुराई घंटी; घटना का वीडियो हो रहा वायरल
ऊना जिले के घालुवाल गांव में शिव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने पहले मंदिर में माथा टेका और बाद में शिवलिंग पर चढ़कर पीतल की घंटी चुरा ली। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पहचान हो गई है। स्थानीय निवासियों ने शनिवार सुबह मंदिर पहुंचकर देखा तो मंदिर की घंटी चोरी हुई पाई गई।
संवाद सहयोगी, हरोली। घालुवाल गांव के पास जेजों मोड़ स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने पहले मंदिर में माथा टेका और बाद में शिवलिंग पर चढ़कर पीतल की घंटी चुरा ली। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पहचान हो गई है।
आरोपित चंबा निवासी सूरज कुमार मैहतपुर के समीप कलसेहड़ा गांव में किराये के मकान में रहता है। पंडोगा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना शुक्रवार रात की है।
शिवलिंग पर चढ़कर चुराई घंटी
चोरी की नियत से मंदिर में पहुंचे आरोपित ने पहले माथा टेका और बाद में शिवलिंग पर चढ़कर पीतल की घंटी चुरा ली। स्थानीय निवासियों ने शनिवार सुबह मंदिर पहुंचकर देखा तो मंदिर की घंटी चोरी हुई पाई गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधि अनिल जसवाल तथा पंडोगा पुलिस को दी।चोरी करने वाले शातिर की पहचान हुई
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले शातिर की पहचान की है। चोरी की इस घटना से संबंधित वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। घटना से हिंदू संगठनों में रोष इंटरनेट मीडिया में चोरी की फुटेज देखकर विभिन्न हिंदू संगठन भड़क उठे हैं।शिवसेना के राज्य अध्यक्ष एसडी वशिष्ट ने कहा कि शिवलिंग के ऊपर पैर रखकर चोर ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। पुलिस के पास हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
पहले भी कई आरोपों में रहा है शामिल
पुलिस अधीक्षक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है और उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा। करीब 10 दिन पहले भी जेजों मोड़ स्थित एक घर के बाहर सो रही महिला की बालियां खोलकर शातिर फरार हो गया था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।