Move to Jagran APP

Tomato Price Today: टमाटर का फिर दोहरा शतक, शिमला मिर्च व मटर के दाम भी बढ़े; जानिए आज का भाव

Tomato Price Today सोमवार को सबसे ज्यादा दाम टमाटर का बढ़ा। ऊना की सब्जी मंडी में टमाटर थोक में 170 रुपये प्रतिकिलो बिका जबकि शनिवार व रविवार को दाम 120 रुपये थे। सोमवार को दुकानों में लोगों को ए क्लास टमाटर 200 से 225 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ा। शिमला मिर्च व मटर भी 100 रुपये किलो थोक के भाव से बिके।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 01 Aug 2023 07:17 AM (IST)
Hero Image
Tomato Price Today: टमाटर का फिर दोहरा शतक, शिमला मिर्च व मटर के दाम भी बढ़े; जानिए आज का भाव

Tomato Price Today/संवाद सहयोगी, ऊना : भारी वर्षा के कारण बढ़े सब्जियों के दाम में जुलाई माह खत्म होने के बाद भी अस्थिरता बरकरार है। सब्जी व फलों के दाम में दो दिन कमी और बाद में बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है। सोमवार को सबसे ज्यादा दाम टमाटर का बढ़ा। ऊना की सब्जी मंडी में टमाटर थोक में 170 रुपये प्रतिकिलो बिका जबकि शनिवार व रविवार को दाम 120 रुपये थे। सोमवार को दुकानों में लोगों को ए क्लास टमाटर 200 से 225 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ा।

शिमला मिर्च व मटर भी 100 रुपये किलो थोक के भाव से बिके जबकि दुकानों पर शिमला मिर्च 130 और हरा मटर 140 रुपये प्रति किलो तक खरीदना पड़ा। फूल व बंद गोभी के दाम में भी तेजी दर्ज की गई है। फूल गोभी के दाम सोमवार को थोक में 70 से 80 रुपये व परचून में 90 से लेकर 120 रुपये प्रतिकिलो रहे जबकि बंद गोभी थोक में 25 और परचून में 30 से 40 रुपये प्रति किलो ही।

आलू, प्याज, करेला व बैंगन के दाम यथावत रहे। अदरक व लहसुन के दाम भी कम हो गए हैं। अदरक का दाम थोक में 265 और लहसुन 110 रूपए प्रति किलो रह गया है। फलों के दाम में तेजी सावन माह में फलों के दामों में भी तेजी बरकरार है। केला, आम, सेब व अंगूर सहित अन्य फलों को खरीदना आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है।

सोमवार सबसे ज्यादा केले के दाम बढ़े। रविवार को केला 70 से 80 रुपये प्रति दर्ज था जो सोमवार को दुकानों पर 120 रुपये प्रति दर्जन बिका। मंडी में थोक में केला 80 रुपये के हिसाब से बिका। थोक में सेब 175 रुपये, आम 50 से 70 और नाशपाती 100 रुपये प्रति किलो बिकी जबकि परचून में आम 80 से 90, सेब 200 और नाशपाती के दाम 130 रुपये प्रति किलो रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें