Move to Jagran APP

Himachal Crime News: हिमाचल के ऊना में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन बच्‍चों की मौत; मचा कोहराम

Himachal Crime News हिमाचल प्रदेश के ऊना में दर्दनाक हादसा हुआ है। तीन मासूम बच्‍चे तालाब में नहाते हुए डूब गए। बच्चों को तुरंत ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
Himachal Crime News: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, ऊना। Tragic Accident in Una: ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा गांव में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। रायपुर सहोड़ां में ठेकेदार के पास काम करने वाले प्रवासी परिवारों के बच्चे रविवार दोपहर बाद तालाब में नहाने उतरे और दलदल में फंस गए। उनको बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

बच्चों की पहचान आठ वर्षीय पंकज पुत्र प्रसादी निवासी गांव गुमथर डाकखाना व तहसील चंदौसी जिला संभल उत्तर प्रदेश, 11 वर्षीय सोनू पुत्र सुरेश निवासी संभल व नौ वर्षीय मुकेश पुत्र व्रमेश निवासी लहनवा, जिला संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बच्चे स्वजन के साथ बसदेहड़ा में किराये के मकान में रहते थे।

तालाब में दलदल में फंसे बच्‍चे

रविवार दोपहर बाद तीनों बच्चे रायपुर सहोड़ां रेलवे स्टेशन के पास आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसी) प्लांट के सामने प्राचीन तालाब में नहाने उतर गए। तालाब में दलदल होने के कारण उसमें फंस गए। इस दौरान आइओसी प्लांट के बाहर खड़ी गैस की गाड़ी का चालक सुखदेव सिंह निवासी खजरूनी पालमपुर बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतर गया।

यह भी पढ़ें: Himachal News: कांग्रेस इस दिन करेगी टिकटों पर फैसला, सीएम सुक्खू आज से पांच दिन हमीरपुर में करेंगे बैठकें

अस्‍पताल में बच्‍चों ने तोड़ दिया दम

सुखदेव ने कुछ ही समय में बच्चों को तालाब से निकाल लिया। सूचना मिलने पर मैहतपुर थाना के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और बच्चों को तुरंत ऊना अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Una Oil Tanker Blast Video: ऊना में तेल टैंकर पलटने से विस्फोट, एक की मौत आठ घायल; कई वाहन और दुकानें जलीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।