Move to Jagran APP

Himachal Pradesh: ऊना से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने PM मोदी और रेलमंत्री का जताया आभार

हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं को अब प्रयागराज जाने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु सीधे संगम नगरी प्रयागराज पहुंच सकेंगे। ऊना से चलाने के लिए इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Indore Chandigarh Express) को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी और रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 02 Mar 2024 12:01 PM (IST)
Hero Image
ऊना से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन (सांकेतिक)।
जागरण संवाददाता, ऊना। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले हिमाचल के श्रद्धालु अब सीधे संगम नगरी प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को अब ऊना से चलाने की स्वीकृति रेलवे से मिल गई है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।

इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को ऊना एक्सटेंशन की मिली स्वीकृति

शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाते हैं। इस ट्रेन की सुविधा के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से रेलमंत्री से मिलकर अनुरोध किया था। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को ऊना तक के एक्सटेंशन की स्वीकृति मिल गई है। गाड़ी संख्या 19307/08 ऊना से दोपहर 1:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 3:05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच रेल सेवा हो जाएगी बहाल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 17 फरवरी को मैंने चक्की नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाई है जिससे जल्द पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच रेल सेवा बहाल हो जाएगी। कांगड़ा से नूरपुर के बीच का रेल ट्रैक भी जल्द रिस्टोर कर लिया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्री से स्वीकृति दिलवाई है। विकास हमारी प्राथमिकता है और केंद्र सरकार ने ऊना जिले को सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह ने बदला फेसबुक प्रोफाइल, मंत्री की जगह लिखा 'हिमाचल का सेवक'

धार्मिक पर्यटन में करेगी बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ ऊना में आकर किया था। ऊना-हमीरपुर रेल लाइन की घोषणा प्रधानमंत्री ने वर्ष-2019 धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट में दोबारा दोहराई थी। इस घोषणा को बल तब मिला जब प्रधानमंत्री ने इस रेल लाइन के निर्माण के लिए पूर्व औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देशित किया।

यह रेललाइन मां ज्वालामुखी, मां चिंतपूर्णी, मां ब्रजेश्वरी, मां चामुंडा आदि को जोड़कर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन में बढ़ोतरी करेगी। ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण में 1500 करोड़ हिमाचल सरकार व 4300 करोड़ केंद्र सरकार वहन करेगी।

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: पार्टी विरोधी लोगों को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दी चेतावनी, कहा- विद्रोहियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।