बंद हुआ ऊना-हमीरपुर हाईवे, लठियाणी-बड़सर के बीच भूस्खलन; मलबा हटाने का काम जारी
Una-Hamirpur Highway Closed हिमाचल प्रदेश का अहम ऊना-हमीरपुर हाईवे भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश की वजह से लठियाणी-बड़सर के बीच भूस्खलन हुआ है। इस संपर्क मार्ग के बाधित होने से हजारों लोगों व श्रद्धालुओं का असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऊना-हमीरपुर मुख्य मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक अन्य कोई मार्ग भी नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:36 PM (IST)
बंगाणा/ऊना, संवाद सहयोगी। 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लठियाणी-बड़सर के बीच भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के चलते ऊना-हमीरपुर हाईवे बाधित हो गया है। इस संपर्क मार्ग के बाधित होने से हजारों लोगों व श्रद्धालुओं का असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने मुख्य नेशनल हाईवे के ऊपर पड़े मलबे को उठाने का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया।
ऊना-हमीरपुर मुख्य मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक अन्य कोई मार्ग नहीं है जिससे कि लोगों व श्रद्धालुओं को अपने-अपने वाहनों में बैठकर ही नेशनल हाईवे को खुलने का इंतजार करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास कर रही है।
हो सकता था बड़ा हादसा
ऊना-हमीरपुर हाईवे सड़क पर लाठियानी के कैंची मोड़ के पास सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे पूरी पहाड़ी सड़क पर आ गिरी। इत्तफाक की बात यह रहा कि उस समय सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।सूचना मिलते ही नेशनल सड़क अथॉरटी के कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा उपमण्डल बंगाणा के लोकनिवि एक्सिन देवराज, एसडीओ प्यार सिंह टीम सहित मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर पहाड़ी गिरने के बाद काफी समय तक स्लाइडिंग होती रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।