Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident: ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

    ऊना के हरोली में एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार गयासउदीन की मौके पर ही मौत हो गई। वह बरेली का रहने वाला था और ऊना में बुटीक में काम करता था। यह हादसा तब हुआ जब वह नमाज पढ़कर वापस आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Suprabha Saxena Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    ऊना में सड़क हादसा, युवक की हुई दर्दनाक मौत

    संवाद सहयोगी, ऊना। जिला के हरोली में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सड़क में गिर गई। इस दौरान ट्रक का टायर स्कूटी सवार के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे स्कूटी सवार की मौका पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान गयासउदीन उर्फ जाबेद पुत्र बुन्दन निवासी गांव रसुला चौधरी, वी.आर. फैक्ट्री तहसील फतेहगंज जिला बरेली उतर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक ऊना में एक बूटीक में कार्यरत था और अपने एक साथी के साथ टाहलीवाल में नमाज पढ़ने के बाद ऊना वापिस आ रहा था। हादसे में स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया है। जबकि पीछे बैठे गयासउदीन की मौका पर ही मौत हो गई।

    पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुहम्मद कासीम पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी गांव छोटी सराय, सदर बाजार कॉलोनी बरेली उत्तर प्रदेश व गयासउदीन ऊना में एक बुटिक स्टिचवर्क में कपड़े सिलने का काम करते हैं।

    मुहम्मद कासीम अपनी माल्किन की स्कूटी एचपी72बी-1238 पर अपने साथी गयासउदीन के साथ शुक्रवार को जुम्मे की नामाज पढ़ने के लिए टाहलीवाल में बनी मस्जिद गये थे। जहां से जब वे वापिस आ रहे थे तो लोअर हरोली के रैस्ट हाऊस के पास ट्र्रक एचपी72सी-3366 ने टक्कर मार दी।

    ट्रक की टक्कर से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी पर बैठे मुहम्मद कासीम व गयासउदीन सड़क के बीचो बीच गिर गए। इस दौरान ट्रक का टायर गयासउदीन के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे गयासउदीन की मौका पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्कूटी चालक मोहम्मद कासीम दूसरी तरफ गिरने के कारण बाल-बाल बच गया।

    हादसे की सूचना मिलने पर हरोली पुलिस मौका पर पहुंची और मृतक गयासउदीन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने स्कूटी चालक मोहम्मद कासीम की शिकायत पर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनो के हवाले कर दिया है।