Himachal CloudBurst: घर वालों ने छोड़ दी थी आस, 2 KM मलबे में बहने के बाद मिला साहिल; जिंदा देख परिजनों के छलके आंसू
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने से ऊना के साहिल ऐरी बह गए। तबीयत खराब होने के कारण वह कमरे में सो रहे थे और अलार्म नहीं सुन पाए। मलबे में दो किलोमीटर तक बहने के बाद साहिल ने अपनी जान बचाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद अब वह अपने रिश्तेदार के घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
जागरण संवाददाता, ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत रामपुर में बादल फटने से कई लोग बह गए थे। उसमें ही ऊना नगर का एक युवक साहिल ऐरी भी बह गया था।
करीब दो किलाेमीटर दूर तक मलबे में बहने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद वह अपनी जिंदगी बचाने में सफल हुआ। दरअसल साहिल की तबीयत खराब होने के कारण बह कमरे में सो रहा थे इसी दौरान बादल फटने की घटना सामने आई और वहां पर इमरजेंसी अलार्म बजाया गया।
लेकिन गहरी नींद में होने के चलते वह कमरे में सो रहा था। अचानक ज्यादा पानी आने के कारण वह भी मलबे के तेज बहाव में 2 किलोमीटर तक बह गया था।
कई घंटे मलबे में फंसे होने के बाद वह मलबे से बाहर निकला और किसी तरह जान बचाकर वह सड़क पर पहुंचा जहां पर पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।
हालत गंभीर होने के बाद एक बड़े निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर कई दिन इलाज करने के बाद उनको छुट्टी दी गई।
फिलहाल साहिल अपने रिश्तेदार के घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। पूरी तरह स्वस्थ् होने पर अपने घर ऊना आएगा। साहिल के स्वजनों के मुताबिक बादल फटने की घटना इतनी भयंकर थी की स्वजनों ने सोचा नहीं था कि ऐसा भी मंजर देखने को मिलेगा वह भगवान का शुक्र अदा कर रहे हैं कि उनका बच्चा इस भयानक हादसे में बच गया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।