Una: श्री आनंदपुर साहिब में रेल वायर पर गिरा पेड़, कई ट्रेनें पहिए थमने से हो सकती हैं लेट
Una आंधी व तूफान के चलते श्री आनंदपुर साहिब में फाटक नंबर 73 फाटक के पास पेड़ गिरने से ट्रेनों के पहिए रुक गए। बताया जा रहा है कि तेज आंधी से पेड़ रेलवे की वायर पर गिरा जिससे तार टूट गए और सारा यातायात ठप हो गया।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 14 Jun 2023 01:25 PM (IST)
ऊना, जागरण संवाददाता: मंगलवार देर शाम तेज आंधी व तूफान के चलते श्री आनंदपुर साहिब में फाटक नंबर 73 फाटक के पास पेड़ गिरने से ट्रेनों के पहिए रुक गए। बताया जा रहा है कि तेज आंधी से पेड़ रेलवे की वायर पर गिरा जिससे तार टूट गए और सारा यातायात ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार जो ट्रेन जहां खड़ी थी वहीं खड़ी रह गईं। हाई वोल्टेज तार पर पेड़ गिरने से ट्रेनों आवागमन रुक गया है। रेलवे का विधुत विभाग तारों को दुरुस्त करने के काम में जुट गया है। हाई वोल्टेज तार टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
दिल्ली से चलकर नंगल- ऊना पहुंचने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस श्री आनंदपुर साहिब में रुक गई है, जबकि दौलतपुर ऊना से दिल्ली को जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस नंगल में खड़ी है। इस ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नंगल और श्री आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशनों पर यात्री विभागीय अधिकारियों से लगातार जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
RSS प्रमुख मोहन भागवत का दौरा भी प्रस्तावित
हालांकि बुधवार को हिमाचल दौरा प्रस्तावित है। पता चला है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का मोहन भागवत ट्रेन के माध्यम से ऊना रेलवे स्टेशन तक जाएंगे। इसके चलते अब बह निजी वाहन से ही आगे जाएंगे। जबकि पहले ऊना तक ट्रेन में आने के बाद आगे सड़क मार्ग से बंगाणा जाएंगे। वही जिला प्रशासन ने मेहतपुर टोल टैक्स नाके पर पुलिस टीम अलर्ट की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।