Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत-पाकिस्‍तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने, शनिवार को खेला जाएगा हाई वोल्‍टेज मुकाबला; जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Asian Champions Trophy 2024 सेमीफाइनल में जगह बना चुकी अपराजेय भारतीय हॉकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध शनिवार को हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बहु प्रतीक्षित अंतिम राउंड राबिन मैच में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। चार मैचों में चार जीत दर्ज करके गत विजेता भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान हॉकी टीम दूसरे स्थान पर है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 13 Sep 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
अब तक सभी मैच जीती है भारतीय टीम। इमेज- हॉकी इंडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी अपराजेय भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध शनिवार को हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बहु प्रतीक्षित अंतिम राउंड राबिन मैच में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। चार मैचों में चार जीत दर्ज करके गत विजेता भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है।

पिछले मैच में कोरिया को हराया था

पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1 और दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया। दूसरी ओर महान फारवर्ड ताहिर जमां के मार्गदर्शन में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने मलेशिया और दक्षिण कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। इसके अलावा जापान को 2-1 और चीन को 5-1 से हराया।

We are into the Semi-Finals🥳

India 🇮🇳 3-1 🇰🇷 Korea

Next up is the last match of our group stage against Pakistan on Saturday at 1:15… pic.twitter.com/mYaePXrWHm— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 12, 2024

भारत का पलड़ा भारी

वर्तमान फार्म की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। हांगझू एशियाई खेलों में पिछले वर्ष भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था। उससे पहले चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर 4-0 से जीत दर्ज की थी।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक का शानदार फार्म बरकरार रखा है और वह पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। दिन के अन्य मैचों में मलेशिया का सामना कोरिया से और चीन की टक्कर जापान से होगी।

ये भी पढ़ें: Hockey: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम की लगातार तीसरी जीत, मलेशिया को 8-1 से रौंदा

भारत बनाम पाकिस्तान एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच चीन के मोकी ट्रेनिंग बेस में खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 मैच किस समय शुरू होगा?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच शनिवार, 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 मैच का प्रसारण कहां होगा?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को भारत में SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Hero Asian Champions Trophy: कप्‍तान हरमनप्रीत का शानदार प्रदर्शन, भारत ने कोरिया को 3-1 से रौंदा