Move to Jagran APP

FIH Year Award: हरमनप्रीत साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार की दौड़ में, इन देशों के प्लेयर से है मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को HIF साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा नीदरलैंड्स के थियरी ब्रिंकमैन और योएप डि मोल जर्मनी के हानेस म्यूलेर और इंग्लैंड के जाक वालास भी दौड़ में हैं। पुरस्कार के लिए मतदान 11 अक्टूबर तक होगा। पुरस्कार का चुनाव टुर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 21 Sep 2024 09:42 PM (IST)
Hero Image
ओलंपिक के एक मैच के दौरान भारतीय हॉकी टीम। फाइल फोटो
नई दिल्ली, प्रेट्र। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को शनिवार को एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। 28 साल के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में आठ मैचों में दस गोल किए थे। वह 2020 और 2022 में लगातार दो बार पुरस्कार जीत चुके हैं।

हॉकी इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, 'एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में एक बार फिर शामिल होना गर्व की बात है।' उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मुझे नामांकन मिला है, लेकिन यह मेरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मैं एफआईएच प्रो लीग और पेरिस ओलंपिक में भी इतने गोल इसलिए कर सका क्योंकि टीम ने गोल करने के अवसर बनाए।'

इन मानको पर होगा चुनाव

हरमनप्रीत के अलावा नीदरलैंड्स के थियरी ब्रिंकमैन और योएप डि मोल, जर्मनी के हानेस म्यूलेर और इंग्लैंड के जाक वालास भी दौड़ में हैं। इसके लिए 2024 में हुए सभी मैचों को गिना जाएगा, जिसमें टेस्ट मैच, एफआईएच हाकी प्रो लीग, एफआईएच हॉकी नेशंस कप, ओलंपिक क्वालीफायर और ओलंपिक शामिल हैं।

'टीम के भरोसे पर खरा उतना लक्ष्य'

हरमनप्रीत ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक अभी तक मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। टीम ने हमेशा मेरा साथ दिया, विशेषकर पिछले वर्ष विश्व कप में जब मैं एक भी गोल नहीं कर सका था, लेकिन टीम ने मुझे दोष नहीं दिया। मेरे दिमाग में हमेशा से था कि टीम के भरोसे पर खरा उतरना है।'

11 अक्टूबर को होगा मतदान

भारतीय टीम ने हाल ही में चीन में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी भी जीती है। हरमनप्रीत सात गोल करके प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे। पुरस्कार के लिए मतदान 11 अक्टूबर तक होगा।

यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy final: भारतीय टीम ने 5वीं बार जीता खिताब, फाइनल में चीन को रौंदा, गोल्‍ड अपने नाम किया

यह भी पढे़ं- Asian Champions Trophy final: भारत के खिलाफ चीन को सपोर्ट कर रही थी पाकिस्तानी हॉकी टीम, अब हो रही ट्रोल