Hockey Olympics: 18 साल, 335 मैच 2 ओलंपिक मेडल, भारतीय हॉकी टीम की 'दीवार' श्रीजेश ने लिया संन्यास; उपलब्धियों पर एक नजर
PR Sreejesh Retirement भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी करियर को अलविदा कह दिया। 2006 से भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर की जिम्मेदारी संभालने वाले श्रीजेश ने अपने पूरे करियर में 335 इंटरनेशनल मैच खेले और लगातार 2 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कारनाम दोहराया। पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले 1968 और 1972 ओलंपिक में ऐसा हुआ था। भारत की इस जीत में भारतीय टीम गोलकीपर पीआर श्रीजेश का अहम रोल रहा। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश पूरे टूर्नामेंट में चट्टान की तरह गोलपोस्ट पर खड़े रहे।
बीते 18 साल में भारतीय टीम जब-जब मुश्किल में पड़ी श्रीजेश एक दीवार की तरह खड़े मिले। श्रीजेश ने भारत के लिए 335 मैच खेलें। इन 335 मैच में उन्होंने अपनी शरीर पर बुलेट की रफ्तार से आती गेंदे खाईं, कभी दाएं गिरे तो कभी मुंह के बल। इसके बावजूद विपक्षी टीम इस दीवार को तोड़ नहीं पाई। टीम को हमेशा भरोसा रहता था कि श्रीजेश के होते हुए गेंद का गोलपोस्ट के पार जाना आसान नहीं है।
स्पेन के खिलाफ बचाए 5 गोल
श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम की अनगिनत सेव कीं। अनगिनत मौकों पर टीम को मुश्किल से निकाला। वह कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, लेकिन अब दो-दो ओलंपिक मेडल साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया। स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल में श्रीजेश ने 6 में से 5 गोल बचाए। श्रीजेश गोल्ड मेडल नहीं जीत सके, इसका दुख उन्हें हमेशा रहेगा।1988 में हुआ जन्म
श्रीजेश का जन्म 8 मई 1988 को केरल के एर्नाकुलम जिले के किझाक्कमबलम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम पीवी रविंद्रन और मां का नाम उषा है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा किझाक्कमबलम के सेंट एंटनी लोअर प्राइमरी स्कूल में पूरी की। उन्होंने किझाक्कमबलम के सेंट जोसेफ हाई स्कूल में छठी कक्षा तक पढ़ाई की।गोलकीपिंग का ऐसे मिला सुझाव
बचपन में उन्होंने फर्राटा धावक के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने लंबी कूद और वॉलीबॉल में अपने हाथ आजमाने शुरू कर दिए। 12 साल की उम्र में जीवी राजा स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिला लिया। यहां पर उनके कोच ने उन्हें गोलकीपिंग करने का सुझाव दिया। हॉकी कोच जयकुमार ने उन्हें स्कूल टीम में चुना। इसके बाद पीआर श्रीजेश पेशेवर गोलकीपर बन गए।
As I stand between the posts for the final time, my heart swells with gratitude and pride. This journey, from a young boy with a dream to the man defending India's honour, has been nothing short of extraordinary.
Today, I play my last match for India. Every save, every dive,… pic.twitter.com/pMPtLRVfS0
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 8, 2024