Hockey WC: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला ड्रा, दिलचस्प हुई क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की लड़ाई
विश्व की नंबर पांच टीम भारत और छठे नबंर की टीम इंग्लैंड के बीच 60 मिनट तक कड़ा संघर्ष देखने के मिला। पहले हाफ तक दोनों ही टीमों को मिलाकर दस से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत और इंग्लैंड एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 15 Jan 2023 11:20 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। राउलकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी मिनट तक गोल न होने के चलते मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। भारत ग्रुप का आखिरी मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर में वेल्स के साथ खेलेगा।
विश्व की नंबर पांच टीम भारत और छठे नबंर की टीम इंग्लैंड के बीच 60 मिनट तक कड़ा संघर्ष देखने के मिला। पहले हाफ तक दोनों ही टीमों को मिलाकर दस से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारत और इंग्लैंड एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके। भारत ने कई बार गलतियां की, लेकिन दूसरे हाफ में वापसी करते हुए आक्रामक खेल खेला।
तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत के आकाशदीप ने इंग्लैंड के घेरे को तोड़ते हुए गोल किया, लेकिन उससे पहले ही रेफरी ने समय खत्म होने की सीटी बजा दी थी। इसके चलत भारत को गोल नहीं दिया गया। इस मैच के ड्रा होने से दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट्स मिले।Despite playing hard, the game ends in a tie.
🏴 ENG 0:0 IND 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey @EnglandHockey pic.twitter.com/UZGj7xDvfC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
वेल्स को बड़े अंतर से होगा हराना
बता की जाए ग्रुप-D के प्वाइंट्स टेबल की तो भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं, इंग्लैंड पहले स्थान पर है। दोनों टीमों के प्वाइंट्स बराबर है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण इंग्लैंड भारत से आगे है। अगर भारत को क्वार्टरफाइनल में जगह बनानी है तो उसे वेल्स के खिलाफ बड़े गोल अंतर से हराना होगा। साथ ही इंग्लैंड के गोल अंतर से आगे निकलना होगा। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।