एशियाई खेलों के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीत को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय पुरुष हाकी टीम एशियन गेम्स में प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को हांगझू रवाना हुई। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के विरुद्ध करेगा। हरमनप्रीत ने टीम की रवानगी से पहले कहा टीम ने एशियन गेम्स के लिए कड़ी मेहनत की है तथा हमने हाल में चेन्नई में समाप्त हुई एशियाई चैंपियंस ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रिंट। भारतीय पुरुष हाकी टीम एशियन गेम्स में प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को हांगझू रवाना हुई। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के विरुद्ध करेगा। हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर से टीम की अगुआई करेंगे, जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान की भूमिका में होंगे।
क्या बोले कप्तान-
हरमनप्रीत ने टीम की रवानगी से पहले कहा, टीम ने एशियन गेम्स के लिए कड़ी मेहनत की है तथा हमने हाल में चेन्नई में समाप्त हुई एशियाई चैंपियंस ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारा लक्ष्य प्रदर्शन के इस स्तर को बरकरार रखना है।