Hockey: महिला हॉकी टीम की कोच Janneke Schopman का बड़ा खुलासा, लगाया भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप
Hockey India रविवार को राउरकेला में एफआईएच प्रो लीग मैच में शूटआउट में भारत ने यूएसए को हराया था। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए जेनेके शॉपमैन रो पड़ी। नम आंखों के साथ बातचीत में शॉपमैन ने खेल के कई हितधारकों पर भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक महिला के रूप में यह देश बहुत कठिन है।
भेदभाव पूर्ण व्यवहार का लगाया आरोप
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शॉपमैन ने कहा, मैं उस संस्कृति से आती हूं जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है और उन्हें महत्व दिया जाता है। मुझे यहां ऐसा महसूस नहीं होता है। मुझे लगता है कि यह बहुत कठिन है।
यह भी पढ़ें- भारतीय हॉकी खिलाड़ी Varun Kumar पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मामले में अब सबूत जुटा रही है पुलिसउन्होंने आगे कहा, "मैं उनसे प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि वे बहुत मेहनत करती हैं, मैं जो कहती हूं वो करती हैं, वे सीखना चाहती हैं, नई चीजें करना चाहती हैं, लेकिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से नीदरलैंड्स से आने के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करने के बाद, एक महिला के रूप में यह देश बेहद कठिन है।"