Junior Hockey World Cup में आज करो या मरो के मैच में भारत का पोलैंड से सामना
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को पहले ही मैच में फ्रांस ने 5-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। एक जीत और एक हार के बाद भारत पूल-बी में दूसरे स्थान पर है जबकि फ्रांस दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 27 Nov 2021 12:02 AM (IST)
भुवनेश्वर, पीटीआइ। कनाडा जैसी कमजोर टीम पर धमाकेदार जीत दर्ज करके अपने अभियान को ढर्रे पर लाने वाली गत चैंपियन भारतीय टीम को एफआइएच पुरुष जूनियर हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए शनिवार को पोलैंड के खिलाफ पूल-बी का आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को पहले ही मैच में फ्रांस ने 5-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। एक जीत और एक हार के बाद भारत पूल-बी में दूसरे स्थान पर है, जबकि फ्रांस दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है। पोलैंड तीसरे स्थान पर है। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना यूरोपीय दिग्गज और शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम से हो सकता है, जो पूल-ए में शीर्ष रह सकती है। ऐसे में भारत को आत्ममुग्धता से बचकर खेलना होगा।
फ्रांस के खिलाफ भारतीय टीम बिलकुल लय में नहीं दिखी। दूसरे मैच में कनाडा के सामने हालांकि उसने चिर परिचित लय का प्रदर्शन किया। अब यहां से भारत को हर मैच जीतना होगा। दोनों मैचों में भारत ने गोल करने के मौके बनाए, लेकिन उन्हें पूरी तरह भुनाने में नाकाम रहा।
उप कप्तान और स्टार ड्रैग फ्लिकर संजय ने लगातार दो मैचों में हैट्रिक लगाई, जबकि उत्तम सिंह ने फारवर्ड पंक्ति में अच्छा प्रदर्शन किया। अराइजीत सिंह हुंडल ने भी कनाडा के खिलाफ हैट्रिक लगाई। संजय, हुंडल और शारदानंद तिवारी के रूप में भारत के पास तीन अलग-अलग शैली के पेनाल्टी कार्नर विशेषज्ञ हैं। कप्तान विवेक सागर प्रसाद की अगुआई वाली मिडफील्ड भी पिछले मैच में जोश में दिखी। डिफेंस को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। अन्य मैचों में शनिवार को फ्रांस का कनाडा से, पाकिस्तान का मिस्त्र से, दक्षिण अफ्रीका का मलेशिया से और बेल्जियम का चिली से सामना होगा। हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।