Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया-अर्जेंटीना का मैच रहा ड्रॉ, मलेशिया, नीदरलैंड और फ्रांस को तीन अंक
Hockey World Cup 2023 हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 16 जनवरी को खेले गए मैच में मलेशिया और नीदरलैंड्स ने बिरसा मुंडा स्टेडियम को खेले गए विश्व कप के पूल सी के मुकाबले में चिली और न्यूजीलैंड को पराजित कर तीन अंक हासिल कर लिए।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 16 Jan 2023 11:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, राउरकेला: हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 16 जनवरी को खेले गए मैच में मलेशिया और नीदरलैंड्स ने पूल सी के मुकाबले में चिली और न्यूजीलैंड को पराजित कर तीन अंक हासिल कर लिए। फ्रांस ने पूल ए के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। पूल ए के अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना (Australia vs Argentia) के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
Hockey World Cup 2023: अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ ड्रॉ
दरअसल, हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 16 जनवरी को खेले गए मैच में मलेशिया ने चिली को 3-2 से हराया। इसके बाद नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से मात दी। दिन के तीसरे मुकाबले में फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से करारी शिकस्त दी। वहीं चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
पहले हाफ में 2-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में मलेशिया ने जबरदस्त वापसी की और दो गोल दागकर चिली के विरुद्ध 3-2 से जीत दर्ज की। तीन बार की विश्व चैंपियन डच टीम ने आखिरी क्वार्टर तक अपनी बढ़त को बनाए रखा और 4-0 से आसान जीत अपने नाम की। तीन क्वार्टर तक बराबरी पर चले मैच में अंतिम क्वार्टर में फ्रांस ने बढ़त बनाकर 2-1 से मैच जीता। आस्ट्रेलिया के गोवर्स ब्लैक ने मैच खत्म होने के तीन मिनट पहले अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल दागकर मुकाबले को 3-3 से बराबरी पर समाप्त कराया। गोल के अंतर के हिसाब से आस्ट्रेलिया अभी भी शीर्ष पर है।